Amir Liyakat Died : अलविदा आमिर लियाकत, 3 शादियां टूटी, हुए डिप्रेशन का शिकार, जानें इनकी पूरी कहानी
मुंबई, नवप्रदेश। मीम्स की दुनिया के बेताज बादशाह आमिर लियाकत (Amir Liyakat) ने 9 जून को अलविदा कह दिया है। लियाकत पाकिस्तान के होस्ट और सांसद रह चुके हैं।
परिवार की मांग को मानते हुए कराची की स्थानीय अदालत ने आमिर (Amir Liyakat) का शव बगैर पोस्टमॉर्टम के परिवार को सौंपने का निर्देश दिया था।
ऐसा कहा जा रहा है कि आमिर की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। पिछले कुछ दिनों से वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे।15 मई के इस वीडियो में उनके चेहरे पर बेबसी, गुस्सा, आंसू और डिप्रेशन की झलक साफ (Amir Liyakat) दिख रही है…
पहला विवादः 31 साल छोटी लड़की से तीसरी शादी और फिर तलाक
49 साल के आमिर लियाकत ने 10 फरवरी 2022 को 18 साल की सईदा दानिया शाह से शादी की थी। ये शादी दो वजहों से चर्चा में रही- पहली दानिया शाह की कम उम्र और दूसरी आमिर की तीसरी शादी।
आमिर लियाकत हुसैन ने ट्वीट करके कहा (Amir Liyakat) था कि उनकी नई बेगम बहुत आकर्षक हैं और सादगी से रहती हैं।
दूसरा विवादः तीसरी शादी से 24 घंटे पहले दिया दूसरी बीवी को तलाक
आमिर लियाकत असल जिंदगी में मनमौजी शख्सियत के तौर पर जाने जाते थे। तीसरी शादी करने के ठीक 24 घंटे पहले आमिर ने अपनी दूसरी पत्नी सईदा तूबा अनवर को तलाक दिया था।
तूबा अनवर से आमिर ने दूसरी शादी साल 2018 में रचाई थी। 14 महीनों अलग रहने के बाद तूबा अनवर ने आमिर से खुला लेने का ऐलान किया था।
तीसरा विवादः पहली बीवी को फोन पर दिया तलाक
आमिर लियाकत की पहली पत्नी बुशरा इकबाल ने उन पर दिसंबर 2020 में फोन के जरिए ही तलाक देने का आरोप लगाया था। बुशरा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि उनके पति ने दूसरी बीवी के सामने उन्हें फोन पर तलाक दे दिया।
आमिर ने ऐसा अपनी दूसरी बीवी तूबा के कहने पर किया था।