Amfan : 1999 के बाद सबसे खतरनाक चक्रवाती तूफान

Amfan : 1999 के बाद सबसे खतरनाक चक्रवाती तूफान

Amfan, Ragged form, West Bengal, Digha and Bangladesh,

Amfan

-ओडिशा और बंगाल के कई क्षेत्रों में तेज बारिश

नई दिल्ली। भीषण चक्रवाती तूफान ‘अम्फन’ (Amfan) प्रचंड रूप (Ragged form) में पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दीघा और बंगलादेश (Digha and Bangladesh) के हटिया द्वीप के बीच सुंदरबन के समीप बुधवार दोपहर दस्तक दे सकता है।

मौसम विभाग (आईएमडी) के प्रमुख एम महापात्रा ने बताया कि चक्रवाती तूफान ‘अम्फन’ (Amfan) के कारण 155-165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने के साथ-साथ तेज बारिश होगी जिससे भारी नुकसान होने की आशंका है।

श्री महापात्रा ने कहा, वर्ष 1999 में ओडिशा में आये चक्रवाती तूफान के बाद से ‘अम्फन’ (Amfan) सबसे तीव्र और खतरनाक चक्रवाती तूफान है। उन्होंने कहा, हम गंभीर स्थिति से निपट रहे हैं। विनाशकारी हवाओं से बड़े स्तर पर नुकसान होने की आशंका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *