साबरमती आश्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चलाया चरखा, विजिटर बुक में लिखा... |

साबरमती आश्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चलाया चरखा, विजिटर बुक में लिखा…

american president trump run charkha, in sabarmati aashram, navpradesh,

american president trump run charkha

अहमदाबाद/नवप्रदेश। अमेरिकी (american president trump run charkha) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  ने सोमवार को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में (in sabarmati aashram)चरखा चलाया। उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने भी चरखे (charakha) पर हाथ आजमाया।

बता  दें कि अपने दाे दिवसीय भारत दौरे के लिए ट्रंप सोमवार को करीब 12 बजे अहमदाबाद पहुंच गए। इंडिया राेड शो के नाम  से उनका रोड शो शरू हो गया। इस रोड शो के दौरान सबसे पहले वे साबरमती आश्रम पहंचे (in sabarmati aashram)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें गांधी आश्रम की हर चीज से अवगत कराया। दोनों नेताओं ने आश्रम में स्थित महात्मा गांधी के चित्र को सूत की माला पहनाई। अमेरिकी राष्ट्रपति (american preisdent trump run charkha) ट्रंप व उनकी पत्नी जब चरखे के पास पहुंचे तो इसके प्रति उनकी उत्ससुकता देखते ही बन रही थी। आश्रम के स्टाफ से ट्रंप ने सूत कातने की बारीकियां समझीं।

साबरमती आश्रम की विजिटर बुक में ये लिखा ट्रंप ने

मैं अपने महान दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस खूबसूरत दौरे के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *