22 किमी लंबे रोड शो में ट्रंप ने कार में बैठे-बैठ कर लिया ये छोटा लेकिन अहम काम |

22 किमी लंबे रोड शो में ट्रंप ने कार में बैठे-बैठ कर लिया ये छोटा लेकिन अहम काम

american president trump make video during road show, navpradesh,

american prsident make video during road show

अहमदाबाद/नवप्रदेश। अमेरिकी (american president trump make video during road show)राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रंप ने अपने 22 किमी लंबे रोड शो के दौरान वीडियाे भी बना लिया। इस वीडियो में  दिख रहा है कि किस तरह  22 किमी लंबे राेड शो के दौरान सड़क के आजू बाजू खड़े लाेग उनका अभिवादन कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति (american president trump make video during road show) के इस वीडियो के जरिए ट्रंप का सोशल मीडिया के प्रति रुझान भी साफ हो जाता है  और वे लोगों से जुड़ाव के किसी पल को खोना नहीं चाहते। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इंडिया रोड शो के बाद नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के लिए अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ मोटेरा स्टेडियम पहुंचे। उल्लेखनीय है कि ट्रंप दंपति के साथ उनकी बेटी इवांका उनके दामाद भी भारत दौरे पर पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *