American Law Firm : हिंडनबर्ग के खिलाफ बड़े एक्शन के मूड़ में गौतम अडानी, लड़ेंगे कानूनी लड़ाई, हायर किया अमेरिकी लॉ फर्म

American Law Firm : हिंडनबर्ग के खिलाफ बड़े एक्शन के मूड़ में गौतम अडानी, लड़ेंगे कानूनी लड़ाई, हायर किया अमेरिकी लॉ फर्म

नई दिल्ली, नवप्रदेश। अमेरिकी रिसर्च फर्म की रिपोर्ट से हुए भारी नुकसान और ग्रुप को पहुंची ठेस को लेकर गौतम अडानी अब आर-पार की लड़ाई का मन बना चुके हैं।

शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग को करारा जवाब देने के लिए अब अडानी ग्रुप ने बदले की तैयारी के तहत कानूनी लड़ाई शुरू कर दी (American Law Firm) है। इस दिशा में उठाए गए बड़े कदम के तहत समूह ने एक बड़ी और महंगी अमेरिका लॉ फर्म को हायर भी कर लिया है।

अडानी ग्रुप ने अमेरिकी लीगल फर्म वॉचटेल को चुना है। ये फर्म दुनिया में फेमस है और इसकी सबसे ज्यादा चर्चा विवादित मामलों में लीगल फाइट करने को लेकर होती रही (American Law Firm) है।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप को लेकर निवेशकों के सेटिंमेंट पर पड़े विपरीत प्रभाव और उन्हें फिर से आश्वस्त करने की दिशा में उठाया गया अडानी का ये बड़ा कदम है।   

अडानी ग्रुप की ओर से पहले ही कहा गया था कि वो शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च के खिलाफ अपनी कानूनी लड़ाई की तैयारी कर रहा है। अब आई रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रुप ने शॉर्ट सेलर फर्म को सबक सिखाने के लिए न्यूयॉर्क स्थित वाचटेल समेत लिप्टन, रोसेन और काट्ज के टॉप वकीलों की सेवाएं ली (American Law Firm) हैं।

गौरतलब है कि बीते 24 जनवरी को पब्लिश की गई रिसर्च रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर अकाउंटिंग फ्रॉड, स्टॉक मैन्युपुलेशन समेत कर्ज को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े किए गए थे।

Hindenburg ने अपनी रिपोर्ट में 88 सवाल उठाते हुए जो आरोप लगाए थे, उसका अडानी ग्रुप पर ऐसा असर हुआ कि शेयरों में एकदम से सुनामी आ गई और 10 दिनों के भीतर ही Adani Group का मार्केट कैपिटलाइजेशन आधा साफ हो गया।

यही नहीं शेयरों में आई जोरदार गिरावट का बुरा असर चेयरमैन गौतम अडानी के नेटवर्थ पर भी पड़ा और दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में चौथे पायदान से वे टॉप-20 तक से बाहर हो गए। 110 अरब डॉलर से ऊपर नेटवर्थ रखने वाले अडानी की संपत्ति घटकर अब महज 58.7 अरब डॉलर रह गई है।

बता दें हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद मची उथल-पुथल के बाद अडानी ग्रुप ने 88 सवालों के जवाब 413 पन्नों में दिए थे।

अपने जवाब में ग्रुप की ओर से कहा गया था कि उसे बदनाम करने के लिए ये रिपोर्ट सामने लाई गई है। रिपोर्ट झूठी धारणा से प्रेरित है। हम सभी नियमों का पालन करते हैं और कानूनी लड़ाई की तैयारी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *