Ambulance Dedicated Lane : जया बच्चन ने देशभर में एंबुलेंस के लिए की अलग लेन की मांग

Ambulance Dedicated Lane

Ambulance Dedicated Lane

राज्यसभा में बुधवार को शून्यकाल के दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने देशभर की सड़कों पर एंबुलेंस के लिए समर्पित इमरजेंसी लेन (Ambulance Dedicated Lane) बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि भारत में जहां किराना 15 मिनट में और पिज्जा 30 मिनट में घर पहुंच जाता है, वहीं ट्रैफिक में फंसी एंबुलेंस के कारण कई मरीज अस्पताल तक समय पर नहीं पहुंच पाते और उनकी जान चली जाती है।

जया बच्चन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की 2018 की गाइडलाइन के बावजूद सड़क पर एंबुलेंस की आवाजाही के लिए समर्पित लेन नहीं है और न ही इन देरी से होने वाली मौतों का कोई राष्ट्रीय आंकड़ा उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि देश में 60 प्रतिशत एंबुलेंस समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पातीं। इसी देरी की वजह से सड़क हादसों में घायल करीब 55 प्रतिशत लोग ‘गोल्डन आवर’ में इलाज न मिलने से दम तोड़ देते हैं (Golden Hour Death Rate)। उन्होंने मांग की कि देशभर में तुरंत इमरजेंसी लेन अनिवार्य की जाए,

ट्रैफिक सिग्नल एआइ तकनीक से चलें ताकि एंबुलेंस को तुरंत रास्ता मिले, 30 सेकंड का ग्रीन कारिडोर बनाया जाए और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को सख्ती से लागू किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने एंबुलेंस की देरी से हुई मौतों की घटनाओं के उच्चस्तरीय जांच की मांग भी की है (Supreme Court Guideline Demand)।