BIG BREAKING : अंबिकापुर में कांग्रेस नेता के बेटे ने खुद को गोली मार की आत्महत्या

BIG BREAKING : अंबिकापुर में कांग्रेस नेता के बेटे ने खुद को गोली मार की आत्महत्या

ambikapur, congress leader, son, suicide, navpradesh,

ambikapur congress leader sucide

अंबिकापुर/नवप्रदेश। अंबिकापुर (ambikapur) के कोतलवाली थाना के बाबूपारा क्षेत्र  में कांग्रेस नेता (congress leader) के बेटे (son) अजुनेंद्र सिंह ने खुदकुशी (suicide) कर ली। सूचना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और एडिशनल एसपी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को अजुनेंद्र का शव उनके घर में ही पड़ा मिला।

पुलिस ने बताया कि अजुनेंद्र ने खूद को गोली मार खुदकुशी है। लेकिन ऐसा उन्होंने  क्यों किया इसका पता नहीं चल सका है। मामले की बारीकी से जांच करने के लिए मौके पर फॉरेंसिंक  एक्सपर्ट की  टीम पहुंची हुई है।

अजुनेंद्र सिंह मानवेंद्र सिंह के बेटे हैं। मानवेंद्र सिंह और उनके भाई कांग्रेस के सक्रिय नेता है। अब कांग्रेस नेता (congress) के बेटे (son) के खुदकुशी (suicide) करने के इस मामले से अंबिकापुर (ambikapur) में सनसनी मच गई है।  

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *