Ambikapur Accident News : एक्सयूवी ने युवक को 25 मीटर तक घसीटा, भीड़ ने वाहन में भर दिया पैरा, लगा दी आग

Ambikapur Accident News

Ambikapur Accident News

अंबिकापुर–बनारस मार्ग पर जरही पेट्रोल पंप के पास 4 दिसंबर की रात भीषण सड़क हादसा (Ambikapur Accident News) हुआ, जिसमें 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार महिंद्रा XUV 700 ने युवक को टक्कर मारकर करीब 25 मीटर तक घसीट दिया,

जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एक्सयूवी वाहन को रोककर उसमें पैरा भरकर आग के हवाले कर दिया। हालांकि चालक वहां से भागने में सफल रहा।

(Ambikapur Accident News) कैसे हुआ हादसा

रात में अंबिकापुर–बनारस मार्ग पर एक किसान अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पैरा लोड कर कोरंधा की ओर जा रहा था। जरही पेट्रोल पंप के पास ट्रॉली पलट गई थी, जिसे किसान और उसके साथी सीधा कर दोबारा पैरा लाद रहे थे।

इसी दौरान तेज रफ्तार महिंद्रा XUV 700 वहां पहुंची और सड़क किनारे रखे पैरा के ढेर पर चढ़ गई। उसी समय पैरा लाद रहे हृदय लाल राजवाड़े (निवासी: कोरंधा) वाहन की चपेट में आ गए। कार ने उन्हें करीब 25 मीटर तक घसीटा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

भीड़ का गुस्सा फूटा, XUV में लगा दी आग

हादसे (Ambikapur Accident News) के बाद मौके पर अफरा-तफरी फैल गई। गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन को घेर लिया। चालक किसी तरह कार से निकलकर भाग गया।

इसके बाद भीड़ ने एक्सयूवी में पैरा भरकर आग लगा दी। वाहन देखते ही देखते जलकर खाक हो गया। आगजनी के कारण सड़क के दोनों ओर यातायात लगभग एक घंटे तक बंद रहा।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

भटगांव थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर बाद में परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने एक्सयूवी चालक इजेन लकड़ा (23), निवासी गोंदा प्रतापपुर को गिरफ्तार कर थाने में पूछताछ शुरू कर दी है।

चालक पर सड़क सुरक्षा और लापरवाही से मौत के संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है। साथ ही, वाहन में आग लगाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ भी अलग FIR दर्ज की जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान जुटाकर आगजनी करने वालों की पहचान कर रही है।