Ambani Family : अंबानी परिवार में गूंजी जुड़वा बच्चों की किलकारी, आदिया और कृष्णा रखा नाम

Ambani Family : अंबानी परिवार में गूंजी जुड़वा बच्चों की किलकारी, आदिया और कृष्णा रखा नाम

Ambani Family: The echoes of twins in the Ambani family, named Adia and Krishna

Ambani Family

नई दिल्ली/नवप्रदेश। Ambani Family : दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी नाना बन गए हैं। उनकी बेटी ईशा अंबानी ने जुडवा बच्चों को जन्म दिया है। अंबानी परिवार की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, ईशा अंबानी ने आज दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है, दोनों बच्चे स्वस्थ्य हैं। इन बच्चों का नामकरण भी कर दिया गया है। जुडवा बच्चों में लड़की का नाम आदिया व लड़के नाम कृष्णा रखा गया है।

2018 में हुई थी शादी 

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Ambani Family) का जन्म 23 अक्तूबर 1991 को हुआ था। उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है और फिर मैकेंजी एंड कंपनी में काम भी किया है। अभी वह रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल में 2014 से ही डायरेक्टर हैं। ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर 2018 को पिरामल ग्रुप के आनंद पिरामल के साथ हुई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *