Amazon Great Freedom Festival: 5 से 9 अगस्त 2021 तक ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल की घोषणा

Amazon Great Freedom Festival: 5 से 9 अगस्त 2021 तक ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल की घोषणा

Amazon Great Freedom Festival, Announcement of Great Freedom Festival from 5th to 9th August 2021,

Amazon Great Freedom Festival

रायपुर | Amazon Great Freedom Festival: अमेज़न डॉट इन ने विभिन्न उत्पादों पर बड़ी बचत की पेशकश करने के लिए आज 5 अगस्त से 9 अगस्त 2021 तक ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल की घोषणा की है ।

उपभोक्ता कारीगरों और बुनकरों महिला उद्यमियों स्टार्टअप्स ब्रांड्स और स्थांनीय पड़ोस के स्टोर सहित विक्रेताओं द्वारा मोबाइल फोन्स लैपटॉप्स इलेक्ट्रॉनिक्स, अमेजन बिजिनेस फैशन एंड ब्यूटी प्रोडक्ट्स होम एंड किचन किराना लार्ज एप्लाएंसेस वर्क एंड स्टडी फ्रॉम होम उत्पा्द व अन्य सैकड़ों श्रेणियों में पेश किए गए लाखों उत्पा्दों की खरीदारी कर सकते हैं ।

ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल ( Amazon Great Freedom Festival ) के दौरान खरीदारी करने वाले उपभोक्ता एसबीआई क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट ईएमआई के साथ अतिरिक्त् 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी हासिल कर सकते हैं।

इस ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल में उपभोक्ता सबसे बड़े किराना और दैनिक उपयोग ब्रांड्स जैसे सर्फ एक्सेल, कैडबरी, हिमालया, कॉलगेट, मोबाईल फोन ब्रांड्स जैसे सैमसंग, वनप्लस, रेडमी, टेक्नो्, आईक्यूंओओ होम एप्लाएंसेस ब्रांड्स जैसे आईएफबी, सैमसंग, एलजी, व्हर्लपूल, गोदरेज, होम फर्नीचर ब्रांड्स जैसे होमसेंटर, पेपरफ्राई, स्टोन एंड बीम, वुडविले, पोलेस्टर, होम, किचन और स्पोटर्स ब्रांड्स जैसे एक्वागार्ड, बजाज, पिजन, कल्ट्सस्पोेट्र्स, अग्रणी फैशन ब्रांड्स जैसे लेविस, एडिडास, टाइट ।

सैम्सोनाइट, यूएसपीए और ब्यूटी ब्रांड्स जैसे लक्मे लोरियल प्रोफेशनल और अन्या पर बड़ी बचत कर सकते हैं। उपभोक्ता अमेजन ईको, फायर टीवी, किंडल डिवाइसेस पर भी आकर्षक डील्स् प्राप्त कर सकते हैं ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल अपने साथ भारतीय लघु एवं मध्यम उद्यमों के पेम्पे, जौक, शिवकृपा ब्लू आर्ट पॉट्री, तंतूजा-पश्चिम बंगाल सरकार एम्पोररियम से हैंडलूम साड़ी व अन्य ब्रांड्स के साथ सभी श्रेणियों में उत्पाद लेकर आ रहा है। सभी ऑफर्स के लिए www.amazon.in पर लॉग ऑन करें

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed