आज का बेबाक : अजब पाकिस्तान की गजब कहानी

आज का बेबाक : अजब पाकिस्तान की गजब कहानी

Amazing story of strange Pakistan

Amazing story of strange Pakistan

Amazing story of strange Pakistan: अजब पाकिस्तान की गजब कहानी है। पाकिस्तान के इतिहास के सबसे बड़े खलनायक को उसने महानायक बना दिया है। आपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान के आतंकी अड्डों के परखच्चे उड़ा दिए, इस दौरान वहां का आर्मी चीफ चूहे की तरह बैरक में दुबका रहा।

उसे शहबाज शरीफ सरकार ने प्रमोशन देकर फील्ड मार्शल बना दिया है। वो अय्यूब खान के बाद पाकिस्तान का दूसरा फील्ड मार्शल बन गया है। देखना दिलचस्प होगा कि खुद शहबराज शरीफ पदोन्नत होकर क्या बनते हैं और हाफिज सईद तथा मसूद अजहर जैसे आतंकवादियों को प्रमोशन देकर क्या बनाते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *