Amarnath Yatra 2025 : बर्फ की गुफा से उठी महादेव की पुकार…हर-हर महादेव के जयकारों के साथ अमरनाथ यात्रा 2025 का पहला जत्था रवाना…

नई दिल्ली, 2 जुलाई। Amarnath Yatra 2025 : 3 जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे को आज सुबह भगवती नगर, जम्मू से हर-हर महादेव और बम-बम भोले के नारों के बीच रवाना किया गया।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने झंडी दिखाकर यात्रा की विधिवत शुरुआत की।
3,500 से अधिक श्रद्धालु पहले जत्थे में शामिल हैं, जिनमें से अधिकतर बालटाल रूट से होकर बाबा बर्फानी के दर्शन को निकल पड़े हैं।
कब होंगे बाबा बर्फानी के दर्शन?
3 जुलाई की शाम तक श्रद्धालु 14,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में दर्शन करेंगे।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 3.3 लाख से पार हो चुकी है।
वहीं, काउंटर टोकन के जरिए 4,000 से ज्यादा लोगों ने यात्रा सुनिश्चित की (Amarnath Yatra 2025)है।
श्रद्धालु ट्रांजिट कैंप, श्रीनगर तक पहुंच चुके हैं और बाबा से साक्षात्कार की एक झलक के लिए लालायित हैं।
सुरक्षा बनाम श्रद्धा: चट्टान की तरह मजबूत इंतज़ाम
इस बार अमरनाथ यात्रा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पहलगाम आतंकी हमले जैसी घटनाओं के बाद हो रही है।
इसी वजह से यात्रा को लेकर इतिहास की सबसे बड़ी सुरक्षा परत बनाई गई है:
581 पैरा मिलिट्री कंपनियां, जिसमें
CRPF – 221 कंपनियां
SSB, ITBP, BSF – 360+ कंपनियां
गुफा और ऊपरी इलाकों की सुरक्षा का ज़िम्मा ITBP के पास
ट्रैक और बेस कैंप की निगरानी में ड्रोन और नाइट विज़न सिस्टम (Amarnath Yatra 2025)सक्रिय
संवेदनशील स्थानों पर आर्मी क्विक रिस्पॉन्स यूनिट्स (QRUs) की तैनाती
शांति और आस्था का संगम:
यह यात्रा सिर्फ तीर्थ नहीं, आस्था, अखंडता और अनुशासन का महायात्रा है। जहां एक ओर जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है, वहीं दूसरी ओर सुरक्षा बलों की निःशब्द मुस्तैदी यात्रियों की आस्था की रक्षा में खड़ी है।