Amarjeet Bhagat : अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के नववर्ष मिलन में शामिल हुए मंत्री अमरजीत भगत, बोले - पुरानी पेंशन योजना की बहाली ऐतिहासिक निर्णय

Amarjeet Bhagat : अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के नववर्ष मिलन में शामिल हुए मंत्री अमरजीत भगत, बोले – पुरानी पेंशन योजना की बहाली ऐतिहासिक निर्णय

रायपुर, नवप्रदेश। खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी और जनप्रतिनिधि एक साथ मिलकर राज्य की प्रगति के लिए जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे, तभी गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का सपना साकार होगा।

मंत्री श्री भगत आज नया रायपुर इंद्रावती भवन स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालय परिसर में राजपत्रित अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के तत्वावधान में आयोजित नववर्ष मिलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे (Amarajeet Bhagat) थे।

समारोह में मंत्री श्री भगत ने नवा रायपुर प्रीमियम लीग टुर्नामेंट प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक एवम्  एनपीएल आयोजन समिति के संयोजक कमल वर्मा ने अपने उद्बोधन में आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए वर्ष 2022 में शासन द्वारा पुरानी पेंशन बहाल करने एवम् 16 प्रतिशत डीए स्वीकृत करने पर सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

साथ ही उन्होंने विभिन्न संवर्ग के वेतन विसंगति दूर करने, सातवें वेतनमान अनुसार गृह भाड़ा भत्ता एवम् चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान देने की मांग खाद्य मंत्री के समक्ष (Amarajeet Bhagat) रखी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आईएएस नीलकंठ टीकाम ने सभा को संबोधित करते हुए सरकार की अनेक योजनाओं के कारण छत्तीसगढ़ की विशेष पहचान पूरे देश में होने की बात कही।साथ ही उन्होंने इन योजनाओं के क्रियान्वयन करने प्रदेश के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के योगदान को भी सहारा।

मंत्री श्री भगत ने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी हर दिन शासकीय काम-काज में लगे रहते हैं। इससे उनका मन कई बार उब सा जात है, काम के साथ-साथ सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए, जिससे उनमें नई ऊर्जा का संचार हो सके।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों-कर्मचारियों को सप्ताह में दो दिन छुट्टी देकर उनमें नई ऊर्जा और उत्साह के साथ काम करने के लिए अवसर दिया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अधिकारी-कर्मचारी के बुढ़ापे और उनके परिवार को सुरक्षा देने के उद्देश्य से पुरानी पेंशन योजना पुनः शुरू (Amarajeet Bhagat) किया। यह कर्मचारियों के हित में एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक निर्णय है।

 खाद्यमंत्री श्री भगत ने कोविड-19 काल में जब लोग कोरोना महामारी से जीवन बचाने की जद्दोजहद में थे, तब राज्य सरकार कीे सहयोग से अधिकारी-कर्मचारी अपनी जान की बाजी लगाकर मरीजों को बचाने में लगे थे।

श्री भगत ने कहा कि हिन्दुस्तान में ऐसे कई राज्य हंै जिन्होंनेे कोरोना काल में अपने कर्मचारियों का वेतन काटने का काम किया लेकिन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुए वेतन में कोई कटौती नहीं की।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मुख्यमंत्री यूनिवर्सल पीडीएस के तहत लोगों को निःशुल्क तथा सस्ते दामों में राशन वितरण का राज्य के लोगों का पेट भरने का काम किया।

उन्होंने कहा कि पहले अनेक प्रकार का राशन कार्ड हुआ करते थे, हमारी सरकार आने के बाद अमीर-गरीब सबके लिए एक जैसी राशनकार्ड और राशन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का काम किया।

मंत्री श्री भगत ने कहा कि जब देश-विदेश में लोग छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा और छत्तीसगढ़िया सब ले बढ़िया के नाम से जानते हैं तो हमे गर्व महसूस होता है।

इस वर्ष मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में साढ़े तेइस लाख किसानों से रिकार्ड 107 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खरीदी कर नया कीर्तिमान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में खुशहाली है तो राज्य सरकार की कुशल प्रबंधन और अर्थव्यवस्था में सुधार के कारण ही संभव हो पाया है,

क्योकि छत्तीसगढ़ सरकार गरीब, अमीर, किसान, मजदूर सब के जेब में सीधे पैसे डालने का काम किया है।  मंत्री श्री भगत ने कहा कि राज्य सरकार आप के हितों के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को नए जोश और ऊर्जा के साथ काम करने की अपील की। उन्होंने संघ की मांगों को मुख्यमंत्री से चर्चा कर सहानुभूतिपूर्वक पहल करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री माखन कुर्रे, श्री दिलीप वासनीकर आईएएस संघ के अध्यक्ष श्री रामसागर कौशले, श्री संतोष कुमार वर्मा, सत्येन्द्र देवांगन, जय साहू, जगदीप बजाज, आलोक वशिष्ठ, आर.एन. पटेल, सुभाष श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। 

नवा रायपुर प्रीमियम लीग 2023 के विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं-

किक्रेट प्रतियोगिता-विजेता-श्री संतोष पटेल एवं संम्पूर्ण टीम संचालनालय नगरीय प्रशासन विभाग, उप-विजेता-श्री मनीष त्रिपाठी एवं सम्पूर्ण टीम सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय, 

कैरम प्रतियोगिता में विजेता-राम सागर कोसले-डबल, आदिम जाति कल्याण विभाग-शैलेष शर्मा-डबल स्कूल शिक्षा,

सुरेश कुमार व्दिवेदी-डबल पुलिस मुख्यालय उप विजेता, विक्की विन्टर्स दास-डबल पशु चिकित्सा सेवाये उप विजेता,

कैरम सिंगल-मिलिंद कुमार छैदया वाणिज्य एवं उघोग, विजेता शैलेष शर्मा सिंगल स्कूल शिक्षा, उपविजेता

बैंडमिंटन प्रतियोगिता में विजेता-उप विजेता

पुरूष सिंगल विजेता-श्री सुनील मनाली, अपर महाप्रबंधक (एनटीपीसी)

उप-विजेता श्री पंकज वर्मा, उप अभियंता (पीडब्ल्यूडी)

पुरूष डबल-विजेता श्री पंकज वर्मा उप अभियंता (पीडब्ल्यूडी), श्री संदीप साहू सहायक लेखा अधिकारी (भू-अभिलेख)

उप विजेता श्री महेश्वरी परिदा, एडवाईजर(नगरीय प्रशाासन)

श्री अनवर सिद्धिकी,सहायक उप निरीक्षक (पीएचक्यू) 

महिला सिगंल विजेता हेमिन बाघे, अवर सचिव (मंत्रालय)उप विजेता साधना नेताम, डाटा एण्ट्री आॅपरेटर (मंत्रालय),

महिला डबल विजेता हेमिन बाघे,अवर सचिव (मंत्रालय) साधना नेताम, डाटा एण्ट्री आॅपरेटर (मंत्रालय) उप विजेता

शालिनी वर्मा, सहायक लेखा अधिकारी(रोजगार प्रशिक्षण ) प्रतिभा चंदेल लेखा अधिकारी (मुख्य विधुत निरीक्षरक

वाॅलीबाॅल विजेता-उप विजेता

विजेता संचालनालय आदिम जाति कल्याण विभाग इन्द्रावती भवन

उप विजेता संचालनालय परिवहन विभाग इन्द्रावती भवन

पुरूष विजेता-सिंगल विजेता श्री मिलिंद कुमार छेदैया वाणिज्य एवं उघोग

पुरूष उप-विजेता-सिंगल उप विजेता-श्री शैलेष शर्मा स्कूल शिक्षा संचालनालय

पुरूष विजेता-डबल विजेता श्री रामसागर कोशले आदिम जाति, श्री शैलेष शर्मा स्कूल शिक्षा संचालनालय

पुरूष उप -विजेता-डबल उप विजेता श्री सुरेशा कुमार व्दिवेदी पुलिस मुख्यालय, श्री विक्की विंटर दास पशु चिकित्सा सेवाएं

पुरूष डबल विजेता विजेता श्री पंकज वर्मा  लोक निर्माण विभाग श्री संदीप साहू लोक निर्माण विभाग

पुरूष डबल उप-विजेता श्री महेश्वर परिदा नगरीय प्रशासन विभाग,  अनवर सिद्दीकी पुलिस मुख्यालय

महिला डबल विजेता श्रीमति हेेमिन बाघे सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय कु. साधना नेताम

महिला डबल उप-विजेता सुश्री शालिनी रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग कु. प्रतिभा चंदेल मुख्य विधुत निरीक्षक

श्री अब्दुल जाहिद खान संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण के सौजन्य से

बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजेता-उप-विजेता का नाम, मोमेन्टों एवं प्रमाण- पत्र प्रदाय किए जाने के संबंध में –

विजेता श्री सुनील मलानी  एनटीपीसी रायपुर

पुत्र श्री राजेन्द्र शर्मा स्कूल शिक्षा विभाग व्दारा अपने स्व. पिता श्री बाबूलाल शर्मा की स्मृति में

पुरूष सिंगल उप-विजेता श्री पंकज वर्मा लोक निर्माण विभाग

महिला सिंगल- विजेता- श्रीमति हेमिन बाघे सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय,

महिला सिंगल उप-विजेता-साधना नेताम सामान्य प्रशासन विभाग

बाॅलीवाल प्रतियोगिता में विजेता श्री आर.पी.भूसान कप्तान एवं श्री जी. आर. परसे एवं सम्पूर्ण टीम आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *