Amar Parwani बने छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कॉमर्स के नए अध्यक्ष, 40…
Amar Parwani chairman of cg chamber of commerce : चेेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव के नतीजे रविवार देर रात जारी हुए
रायपुर/नवप्रदेश। अमर (amar parwani chairman of cg chamber of commerce) परवानी छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। चेेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव के नतीजे रविवार देर रात जारी हुए।
अध्यक्ष पद समेत ज्यादातर पदों पर जय व्यापार पैनल ने कब्जा किया है। जय व्यापार पैनल के अमर परवानी ने अध्यक्ष पद अपने नाम किया है।
अध्यक्ष अमर (amar parwani chairman of cg chamber of commerce) परवानी ने 1958 से अधिक वोटों से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। वे दूसरी बार चेम्बर के अध्यक्ष बने हैं। इस जीत के साथ ही भाजपा नेता श्रीचंद सुंदरानी और पूरनलाल अग्रवाल ग्रुप का सालों से चला आ रहा दबदबा खत्म हो गया।
40 साल के इतिहास में पहली बार हारा एकता पैनल :
40 साल के इतिहास में एकता पैनल पहली बार हारा है। देर रात तक चली मतगणना के बाद जैसे ही परवानी के नाम की घेाषणा हुई, उनके समर्थकों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी। उनके समर्थकों ने रात को ही जीत का जश्न मनाया। अमर परवानी 1958 वोटों से जीते हैं। उन्हें कुल 7 हजार 297 वोट मिले, जबकि व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार योगेश अग्रवाल को 5 हजार 3 सौ 39 वोट मिले। पैनल के दूसरे उम्मीवारों ने भी भारी मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंदियों को हराया।
महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद पर भी जय व्यापार पैनल का कब्जा
चेंबर चुनाव में महामंत्री और कोषाध्यक्ष के पद पर भी जय व्यापार पैनल का ही दबदबा रहा। जय व्यापार पैनल के अजय भसीन ने महामंत्री पद पर जीत हासिल की। उत्तम गोलछा कोषाध्यक्ष चुने गए हैं रायपुर जिले के 8 उपाध्यक्ष और 8 मंत्री के पद पर भी जय व्यापार पैनल के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।