राजधानी में एक बार फिर अमन साहू गैंग सक्रिय, कारोबारी के दफ्तर में दिनदहाड़े की फायरिंग
बाइक छोड़कर ऑटो में कपड़े बदलते हुए कैमरे में कैद हुई तस्वीर, पुलिस तलाश में जुटी
रायपुर/ नवप्रदेश। Raipur crime firing Telibandha police station businessman Aman Sahu gang police search: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब वहां कारोबारी प्रशांत अग्रवाल के ऑफिस के बाहर गोली चल गई। बताया जा रहा है कि अमन साहू गैंग के शूटरों ने गोली चलाई है। घटना शनिवार सुबह लगभग 11 बजे की है। हालांकि गोलीकांड में कोई हताहत नहीं हुआ है। कोयला कारोबारी सुरक्षित है।
इस घटना के बाद रायपुर पुलिस अलर्ट हो गई और पूरे शहर में नाकेबंदी कर शूटरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी फुटेज लगे हैं जिसके आधार पर हमलावरों की तलाश की जा रही है।
बाइक सवार शूटरों ने की हवाई फायरिंग
इस घटना के बारे में रायपुर एएसपी सिटी लखन पटले ने बताया कि रायपुर के थाना तेलीबांधा अंतर्गत पचपेड़ीनाका से तेलीबांधा के बीच सर्विस रोड में एक कारोबारी के ऑफिस के सामने दो मोटरसाइकिल सवार लोग हवाई फायर करते हुए दिखाई दिए।एएसपी पटले ने कहा, इससे पहले रायपुर पुलिस ने इसी तरह के झारखंड के एक गैंग को रायपुर में घटना को अंजाम देने से पूर्व पकड़ा था। इस घटना में भी इसी गैंग पर शक है। फिलहाल शहर में नाकेबंदी कर शूटरों की तलाश की जा रही है।
अमन साहू गैंग के चार शूटर हुए थे गिरफ्तार
बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ पुलिस ने प्रदेश के दो कारोबारियों की हत्या (Raipur crime firing Telibandha police station businessman Aman Sahu gang police searchz) करने आए अमन साहू गैंग के चार शूटरों को गिरफ्तार किया था। ये शूटर कोयला कारोबारियों से वसूली करते थे। किसी कोयला कारोबारी द्वारा वसूली राशि देने से मना करने पर ये सभी शूटर उसकी हत्या करने रायपुर पहुंचे थे। शूटरों की तलाश में छत्तीसगढ़ एसआईबी की टीम भी जुटी हुई थी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि चारों को अमन साहू गैंग से जुड़ा मयंक सिंह मलेशिया में बैठकर निर्देश दे रहा था।
बाइक छोड़ ऑटो से हुए फरार
दोनों हमलावर फायरिंग करने के बाद घटना स्थल से कुछ दूर तेलीबांधा गुरूद्वारे के पास वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक को रास्ते में छोड़ दिए और एक काले-पिले रंग की ऑटो में बैठ कर रेलवे स्टेशन की तरफ जाते हुए दिखे। दोनों शूटरों ने ऑटो में ही अपनी पहचान छुपाने के लिए कपड़े बदले लेकिन चेहरे से नकाब नहीं हटाया।
दोनों तरफ से चली गोलियां
कारोबारी को डराने आए शूटरों ने उसकी मर्सिडीज़ कार में तीन गोलियां दागीं, (Raipur crime firing Telibandha police station businessman Aman Sahu gang police searchz) लेकिन उनकी गन ने अचानक धोखा दे दिया। वहीँ दूसरी ओर से कारोबारी के सुरक्षा कर्मियों ने भी हवाई फायरिंग करते हुए दोनों हमलावरों को कुछ दूर तक दौड़ाया। जिस समय हमलावर कारोबारी की गाड़ी पर गोलियां दाग रहे थे उस दौरान कारोबारी तो गाड़ी में मौजूद नहीं था, लेकिन उनका ड्राइवर कार में बैठा हुआ था।
डॉग स्क्वाड ने बताया हमलावरों के भागने का रास्ता
इस घटना की जांच कर रही रायपुर पुलिस ने डॉग स्क्वाड को मदद के लिए बुलाया तब कहीं जाकर हमलावरों के भागने के रास्ते का पता चल पाया। वहीं पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है। दोनों शूटरों की पहली तस्वीर सरोना से टाटीबंद मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसके आधार पर पुलिस आशंका जता रही है कि हमलावर दुर्ग के रास्ते होते हुए रायपुर दाखिल हुए थे। फिलहाल दोनों शूटर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं जिनकी मुस्तैदी से तलाश जारी है।