तड़के राजधानी पहुंचा लॉरेंस-बिश्नोई गैंग का करीबी अमन साव, कोर्ट में पेश 5 दिन की मिली रिमांड

Lawrence-Bishnoi gang aman sao
-कारोबारी पर फायरिंग मामले का मुख्य आरोपी है अमन साव
रायपुर/नवप्रदेश। Lawrence-Bishnoi gang: देश के छह राज्यों में फैला लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी अमन साव को आज राजधानी रायपुर कोर्ट में पेश किया गया है। जहां कोर्ट ने अमन को 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया। राजधानी के एक कारोबारी पर फायरिंग मामले में अमन साव मुख्य आरोपी है।
अब राजधानी पुलिस इस मामले में अमन से पूछताछ करेगी। अमन साव को आज ही झारखंड पुलिस के 40 पुलिसकर्मियों की टीम के साथ तड़के रायपुर लाई है। अमन साव (Lawrence-Bishnoi gang) को प्रोटेक्शन वारंट में लाने के लिए पुलिस को अच्छी खासी मश्क्कत करनी पड़ी है। उन्हें पांचवी बार में अमन को लाने रायपुर लाने में सफलता मिली है।