सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से अफवाह फैला रहे है अमन कबीर : एडवोकेट सुशील के टेकरीवाल
वाराणसी/रायपुर/नवप्रदेश। नवप्रदेश डॉट कॉम द्वारा 2 जनवरी 2025 को बेटा बिजनेसमैन, बेटी सुको में वकील, 80 करोड़ की संपत्ति… शीर्षक से एक खबर अपलोड की थी जो हमने अन्य अखबारों के वेबसाईट से साभार ली थी। इस खबर के बारे में एडवोकेट सुशील के टेकरीवाल एवं ममता टेकरीवाल ने नवप्रदेश से चर्चा के दौरान कहा कि यह पूरी खबर भ्रामक है।
यूट्बर अमन कबीर ने अफवाह फैलाई है। इस खबर को प्रसारित करने से पूर्व परिजनों का पक्ष नहीं लिया गया है। नवप्रदेश डॉट काम ने भी बगैर पुष्टि के यह खबर प्रसारित कर दी थी जिसका हमें खेद है। एडवोकेट सुशील के टेकरीवाल एवं ममता टेकरीवाल ने नवप्रदेश से चर्चा की उसके बाद नवप्रदेश डॉट काम से हमने वह खबर हटा दी।