चातुर्मास के पूर्व जैन समाज के सहयोगियों ने हरीतिमा के साथ किया पौधरोपण
कवर्धा l चातुर्मास Chaturmas का महत्व जैन समाज मे बहुत अहम होता हैl इस दौरान जीवन चर्या अत्यंत संयमित, शुद्ध रखते हुए मुनियों की सेवा और उनके सानिध्य में बिताने का अवसर मिलता है l 15 जुलाई से प्रारम्भ हो रहे इस पर्व के पहले आज हरीतिमा टीम के साथ जैन समाज के कुछ खास सहयोगियों जैसे सुधीर चोपड़ा,विजय चोरड़िया, रूपेश सिंघाई, सौमिल जैन अखिल जैन तथा मित्रगण शिव जायसवाल ने सपत्नीक 5 फलदार पौधों का नवकार मंत्र के साथ रोपण करते हुए वसुंधरा और इस पर रहने वाले जीवों को अपनी सेवा समर्पित किया l इस अवसर पर हरीतिमा के सभी साथियों के साथ साथ,सिंघई परिवार में से अनिल ,खुसबू,रूपेश,सपना, दृष्टि,आयुषी,सेजल,रौनक,वीर सिंघई लुनिया परिवार से अखिल अनिल नंदिता अजय ,पीयूष,गुजराती जैन परिवार से राकेश सुनील दोषी आदि उपस्थित थे l पौधारोपण पश्चात हरीतिमा के कार्यो के लिए दोनो परिवारों ने टीम के संचालक मंडल को आंशिक सहयोग राशि देकर टीम का हौसला बढाते हुए धरती सेवा में उल्लेखनीय कार्यो के लिए पूरी टीम को नमन किया l इस अवसर पर समस्त सहयोगियों और टीम के सदस्यों का आभार प्रकट करते संत थवाईत ने सभी से इस मुहिम में सहयोग की अपील किया l