Allegations : आईएएस समीर बिश्नोई की पत्नी ने की सीएम बघेल से मुलाकात...जानें

Allegations : आईएएस समीर बिश्नोई की पत्नी ने की सीएम बघेल से मुलाकात…जानें

Allegations: IAS Sameer Bishnoi's wife met CM Baghel...Know

Allegations

रायपुर/नवप्रदेश। Allegations : आईएएस बिश्नोई की पत्नी में सिविल लाइन हेलीपैड पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ईडी पर गैर कानूनी ढंग से काम करने का आरोप लगाया है। वहीं सीएम भूपेश ने ED की कार्रवासी के संबंध में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कल भी मैंने बात किया था। उन्होंने आरोप लगाया था उसकी प्रेस विज्ञप्ति भी है।

सोनिया गांधी को एटीएम कहा, यही है ना उनकी प्रेस विज्ञप्ति (Allegations) में, और दूसरा यह कहा कि 25 प्रति टन कोयले में कमीशन ले रहे हैं। यह दो लाइन है मैंने कहा कि प्रमाणित करिए और प्रमाणित नहीं करेंगे तो हम उनके खिलाफ कार्यवाही करेंगे। मानहानि का दावा करेंगे। इस मामले पर बोलना उन्होंने बंद कर दिया। अब वह दूसरी बात कहने लगे। तो रमन सिंह जी आप अपने बयान से बदल क्यों रहे हैं।

नान घोटाले की भी जांच होनी चाहिए

कमीशन खोरी आप के समय में है आप खुद ने ही बयान दिया था। 1 साल तक के कमीशन मत लो फिर 30 साल तक के राज करेंगे। फिर नान घोटाले की डायरी में नाम लिखा, सीएम साहब सीएम मैडम और तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष को कोर्ट भेजें। नान घोटाले की भी जांच होनी चाहिए। पूरा भ्रष्टाचार का काला चिट्ठा उनके साथ है और यदि जांच कर रही है तो सीएम साहब कौन है यह क्यों नहीं बताते, ये केवल कांग्रेस शासित राज्य में ही क्यों और यहां आए हो तो पिछले सरकार की क्यों जांच नहीं कर रहे हो। सेंट्रल एजेंसी कर रही है ना जांच तो पूर्व सीएम का नाम भी बताना चाहिए कौन है सीएम मैडम?

डायरी में तो सब लिखा हुआ है। नागपुर से लेकर दिल्ली (Allegations) तक उसकी जांच कब होगी, तो इसलिए हम कह रहे हैं यह जो जांच एजेंसी है केंद्र के इशारे पर कांग्रेस शासित राज्यों पर लोगों को प्रताड़ित करने का काम कर रही है। इनके पार्टी में जाते ही सब धुल जाता है। सेंट्रल एजेंसी सिर्फ और सिर्फ विपक्ष के लोगों को प्रताड़ित करने का ही काम कर रही है। हम कह रहे हैं जो गलत है उस पर जरूर करें कानूनी कार्रवाई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *