All India Congress Comettee : सोनिया गांधी पर अभद्र टिप्पणी, जयराम रमेश ने लिखा जेपी नड्डा को पत्र

All India Congress Comettee : सोनिया गांधी पर अभद्र टिप्पणी, जयराम रमेश ने लिखा जेपी नड्डा को पत्र

All India Congress Comettee,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। राष्ट्रीय टीवी चैनल पर एक डिवेड के दौरान 23 जुलाई को राष्ट्रीय बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने  कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर टिप्पणी की थी। जिसके बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश (All India Congress Comettee) ने प्रेम शुक्ल की टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर (All India Congress Comettee) की।

कहा कि “ प्रेम शुक्ल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर अशोभनीय लहजे में अभद्र और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है। जिसके बाद उन्होने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा और कहा कि बीजेपी के प्रवक्ता द्वारा जो सोनिया गांधी के लिए अशोभनीय बयानबाजी की है उसके लिए माफी (All India Congress Comettee) मांगे।

साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि “प्रधानमंत्री मोदी जी और आपसे हमारी अपील है कि वे अपनी पार्टी के नेताओं की शर्मनाक और अशोभनीय बयानबाजी के लिए देश की महिलाओं से माफी मांगे,

साथ ही अपने प्रवक्ताओं और नेताओं को राजनीति की गरिमा को ठेस न पहुंचाने और अभद्र भाषा व बदजुबानी से परहेज करने की सीख दें। हमारी अध्यक्ष या किसी अन्य किसी नेता के लिए अमर्यादित भाषा की पुनरुवृत्ति होने पर हम मानहानी के मुकदमे जैसे कानूनी कदम उठाने के लिए बाध्य हो जाएंगे।“

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *