Alia Bhatt Boho Wedding Look : Cannes के बाद अब स्पेन में छाईं आलिया भट्ट…दोस्त की शादी में बोहो वाइब्स से लूटी महफिल…

मुंबई/स्पेन, 27 मई| Alia Bhatt Boho Wedding Look : कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने गॉर्जियस डेब्यू से फैशन और सिनेमा लवर्स को इंप्रेस करने के बाद, आलिया भट्ट अब स्पेन में अपनी BFF तान्या साहा गुप्ता की शादी में शामिल होकर फिर से चर्चा में हैं। शादी के फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं, और आलिया का Boho-Chic Fusion Look सभी का ध्यान खींच रहा है।
शादी में दिखी ‘स्टाइलिश दुल्हन की स्टाइलिश दोस्त’
अपनी गर्ल गैंग के साथ नजर आईं आलिया ने मल्टी-कलर्ड कलीदार लहंगे को मस्टर्ड येलो ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया, जिसे पर्पल बैंडाना और डार्क सनग्लासेस ने और भी यूनिक बना (Alia Bhatt Boho Wedding Look)दिया। उनके इस लुक ने इंडियन ट्रेडिशन को वेस्टर्न फ्लेवर के साथ मिलाकर एक नया फैशन स्टेटमेंट सेट कर दिया।
आकांक्षा रंजन कपूर भी इस वेडिंग सेलिब्रेशन में आलिया के साथ मौजूद रहीं और पर्पल लहंगे में उतनी ही खूबसूरत दिखीं।
फैंस बोले – ‘ये तो बॉलीवुड की बेस्ट फ्रेंड गोल्स हैं!’
सोशल मीडिया पर फैन्स ने आलिया के लुक की जमकर तारीफ की है।
एक यूज़र ने लिखा – “इतनी बड़ी स्टार होकर भी स्कूल फ्रेंड्स के साथ इस तरह कनेक्टेड रहना कमाल है!”
वहीं किसी ने कहा – “उनका यह लहंगा और बैंडाना लुक तो फैशन मैगज़ीन में होना चाहिए!”
कान्स में भी रही थीं चर्चा में
Cannes 2025 में आलिया ने स्वीटहार्ट नेकलाइन और फ्लोरल डिटेलिंग वाला बेज गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर डेब्यू किया था, जो इंटरनेशनल फैशन सर्कल में खूब सराहा (Alia Bhatt Boho Wedding Look)गया। क्लोजिंग सेरेमनी में उन्होंने Gucci की क्रिस्टल-कढ़ाईदार साड़ी पहनी, जिससे वो desi meets glam का परफेक्ट उदाहरण बन गईं।