SBI ग्राहकों के लिए अलर्ट, 180 मिनट तक बंद रहेगी बैंक की ये सेवाएं

SBI ग्राहकों के लिए अलर्ट, 180 मिनट तक बंद रहेगी बैंक की ये सेवाएं

Alert for SBI customers, these services of the bank will be closed for 180 minutes

SBI

नई दिल्ली। SBI : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए एक अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट में बताया गया है कि बैंक की कुछ सेवाएं 180 मिनट तक बंद रहेंगी। 

क्या कहा बैंक ने

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें बैंक ने कहा है, “4 सितंबर की रात 22:35 बजे से 5 सितंबर को 01:35 बजे तक यानी कुल 180 मिनट मेंटेन‍ेंस गतिविधियां होने की वजह से बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी।” इस दौरान ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, योनो बिजनेस और IMPS के अलावा यूपीआई सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। कहने का मतलब ये है कि इस दौरान किसी भी मंच पर ट्रांजैक्शन समेत अन्य एक्टिविटी करने से बचने की जरूरत है।

अगस्त, जुलाई में भी आई थी दिक्कत

आपको बता दें कि बीते जुलाई और अगस्त महीने में भी एसबीआई (SBI) ने मेंटेनेंस की वजह से बैंकिंग सेवाओं को ठप किया था। आमतौर पर मेंटेनेंस का काम रात में होता है। ऐसे में ज्यादा लोग प्रभावित नहीं होते हैं। आपको बता दें कि एसबीआई के इंटरनेट बैंकिंग के अलावा यूपीआई और योनो ग्राहकों की कुल संख्या 25 करोड़ से ज्यादा है।

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को अहम जानकारी दी है। बैंक ने कहा है कि ग्राहक लगातार तीन दिनों तक इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। बैंकिंग व्यवस्था में सुधार के लिए कुछ तकनीकी रखरखाव का काम होगा, जिससे परेशानी हो सकती है। बैंक ने कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए ग्राहक को अपना काम जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *