Alan Musk-Parag Agarwal Vivad : मस्क ने रोकी 44 बिलियन की डील, मांगे स्पैम अकाउंट की संख्या के सबूत, बहस में 'पू' इमोजी से कर दिया सीईओ को रिप्लाई

Alan Musk-Parag Agarwal Vivad : मस्क ने रोकी 44 बिलियन की डील, मांगे स्पैम अकाउंट की संख्या के सबूत, बहस में ‘पू’ इमोजी से कर दिया सीईओ को रिप्लाई

Alan Musk-Parag Agarwal Vivad ,

नई दिल्ली, नवप्रदेश: एलन मास्क न कुछ ही दिन पहले ट्विटर के साथ 44 बिल्लिअन की डील की थी. लेकिन ट्विटर के सीईओ परगगरवाल के कुछ रिप्लाई से एलन मास्क नाराज़ (Alan Musk-Parag Agarwal Vivad ) से दिखाई दिए और उन्होंने इसके लिए बागवतभी छेद दी. एलन मास्क ने पराग अग्रवाल से स्पैम अकाउंट की डिटेल और सबूत मांगे.

जिसके जबाब में पराग अग्रवाल (Alan Musk-Parag Agarwal Vivad) उसनहे समझने की काफी कोशीश करते रहे लेकिन एलन मास्क ने उन्हें कुछ ऐसा रिप्लाई क्र दिया की दोनों की जुबानी जंग चीड़ गयी.

दरअसल, एलन मास्क ने कह दिया की जब तक स्पेम एकाउंट्स के सबूत नहीं मिल जाते तब तक वो इस डील को आगे नहीं बढ़ाएंगे. वही एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल (Alan Musk-Parag Agarwal Vivad) से इस बात का सबूत मांग है कि जिसमें पराग ने ये दावा किया था कि स्पैम अकाउंट की संख्या ट्विटर के टोटल यूजर्स के 5% से कम है।

हर हफ्ते करोड़ों अकाउंट्स लॉक किए जाते हैं। उन्‍होंने कहा क‍ि ‘हम स्‍पैम पकड़ने में परफेक्‍ट नहीं हैं।’ अग्रवाल के मुताबिक, पिछले 4 तिमाहियों के इंटरनल रिपोर्ट बताती हैं कि स्‍पैम अकाउंट्स की संख्‍या टोटल यूजरबेस के 5% से ज्‍यादा नहीं थी।

अग्रवाल ने एक ट्वीट में लिखा था कि किसी अकाउंट के ह्यूमन रिव्‍यू में पब्लिक और प्राइवेट, दोनों तरह के डेटा (IP, फोन नंबर, लोकेशन, ब्राउजर, ऑनलाइन एक्टिविटी) का इस्‍तेमाल होता है।

इस पर मस्‍क ने पूछा, क्‍या आपने उन्‍हें (यूजर्स) को कॉल करने की कोशिश की है?’ अग्रवाल के यह कहने कि ट्विटर पर कितने स्‍पैम अकाउंट्स हैं, इसका अनुमान बाहर से नहीं लगाया जा सकता, पर मस्‍क ने ‘पाइल ऑफ पू’ इमोजी ट्वीट किया। मानो अग्रवाल से कहना चाहते हों कि आप गुड़गोबर कर रहे हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *