डेब्यू टेस्ट में आकाश दीप का जलवा, W,W,W, इंग्लैंड को घुटने टेकने पर किया मजबूर..
-डेब्यू में आकाश दीप ने चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की दी मजबूत शुरूआत
रांची। Akash Deep debut test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच रांची में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 27 साल के गेंदबाज आकाश दीप ने टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने शानदार गेंद पर हैट्रिक के लिए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ज़ैक क्रॉली को बोल्ड कर दिया था, लेकिन नो बॉल के कारण वह बच गए।
वह नो बॉल के कारण पहले टेस्ट विकेट से वंचित होने वाले पहले गेंदबाज नहीं हैं। इससे पहले लसिथ मलिंगा, मिचेल बीयर, बेन स्टोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट बिन्नी, टॉम कुरेन के साथ ऐसा हो चुका है।
लेकिन उन्होंने इसकी भरपाई आसानी से कर ली। इसके बाद आकाश ने एक ही ओवर में बेन डकेट (11) और ओली पोप (0) को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड को 47 रन पर दो झटके दिए। क्राउले 42 गेंदों पर 42 रन बनाकर पिच पर खड़े रहे, लेकिन आकाश ने उन्हें भी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।