मुंबई इंडियंस के जीत हीरो बने आकाश, 5 रन देकर लिए 5 विकेट


मुंबई। 24 मई को हुए एलिमिनेटर मुकाबले में मंुबई इंडियंस ने 81 रनों से जीत हासिल कर ली। इस मैच में लखनउ सुपर जायंट्स को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में चर्चा के विषय बने आकाश माधवल जिन्होंने तीन ओवर डाले जो तारिफ ये काबिल रहे। आकाश ने तीन ओवर में सिर्फ 5 रन दिये और अपनी घातक बांलिग से लखनउ के पांच विकेट झटक लिए।

29 साल के आकाश ने आईपीएल 2023 में अपने नाम कई रिकार्ड दर्ज करा लिए। वैसे आकाश उत्तराखंड के रूड़की से आते और भारतीय विकेट कीपर ऋषभ पंत के पड़ोसी भी है। आकाश का यह डेब्यू सीजन है और इस आईपीएल में उन्होंने 17 विकेट लिए है।

You may have missed