Ajit Jogi Yuva Morcha : बिजली बिल की छाया प्रति जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
रायपुर/बिलासपुर/नवप्रदेश। Ajit Jogi Yuva Morcha : अजीत जोगी युवा मोर्चा ने प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में बिलासपुर नेहरू चौक में मंगलवार शाम प्रदर्शन किया। प्रदेश में बढ़ाई गई बिजली बिल दर को वापस लेने की मांग की। बिजली बिल की छाया प्रति जला कर विरोध जाहिर किया। प्रदीप साहू ने कहा कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के निर्देशानुसार आज विरोध प्रदर्शन किया गया है।
माना जनविरोधी फैसला
प्रदीप ने छत्तीसगढ़ में बिजली की औसत (Ajit Jogi Yuva Morcha) दरों में 6 प्रतिशत, प्रति यूनिट औसत 48 पैसे बढ़ाने के निर्णय को जनविरोधी फैसला करार दिया है। बिजली बिल दर में वृद्धि कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करंट लगाया है। बिजली बिल हाफ का नारा देकर सत्ता में आई कांग्रेस के दोहरे चरित्र को जनता देख रही है। महंगाई के दौर में जनता पर एक और नया बोझ लाद कर जनता के जेब काटने वाली सरकार को 2023 में आम जनता 440 वॉट का करंट लगा कर सत्ता से गिराएगी।
प्रदेश भर में करेगी जनांदोलन
बिलासपुर संभाग अध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी (Ajit Jogi Yuva Morcha) ने कहा है कि सरकार यदि बिजली बिल की बढ़ी हुई दरों को वापस नहीं लेती है तो अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश भर में जनांदोलन करेगी। बिलासपुर लोकसभा अध्यक्ष प्रदीप कुर्रे एवं शहर अध्यक्ष बॉबी राज और ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिलदार खूंटे ने कहा है कि बीते 2 वर्षों से भयंकर कोरोना त्रासदी के कारण आम जनता के नौकरी चाकरी, वेतन वृद्धि के बजाय वेतन में कटौती हो रही है। नौकरी में छटनी हो रही है, लोग नौकरी छोड़कर छोटे-मोटे काम करने को मजबूर हैं, लोगों का रोजगार ठप्प हो गया है, ऊपर से महंगाई और अब बिजली बिल भी बढ़ा देना जनता के साथ कुठाराघात है।