Ajinkya Rahane-Ishant Sharma : दोनों क्रिकेटर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी का अजीबो-गरीब बयान, कहा – दोनों की उम्र ढल रही है
नई दिल्ली/नवप्रदेश। टीम इंडिया के दो सीनियर खिलाड़ियों पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने एक अजीबो-गरीब कमेंट (Ajinkya Rahane-Ishant Sharma) कर दिया है। उन्होने कहा है कि आजिंक्य और ईशान को टीम में न लेकर चयन कर्ताओं ने बहुत ही अच्छा किया। क्योंकि दोनों की उम्र ढल रही है।
ब्रैड होग का कहना है कि भारतीय चयनकर्ताओं का ये बेहतरीन (Ajinkya Rahane-Ishant Sharma) फैसला है। अजिंक्य रहाणे और ईशांत शर्मा बेहतर प्रदर्शन नहीं कर रहे थे और बूढ़े भी हो रहे हैं। ऐसे में आपको युवाओं को मौका देना होगा, ताकि वह ऐसे खिलाड़ियों के साथ खेल सके जिनके पास अनुभव है।
ब्रैड होग ने भारत की टेस्ट टीम में श्रेयस अय्यर, प्रसिध कृष्णा जैसे युवा खिलाड़ियों की एंट्री पर खुशी जाहिर (Ajinkya Rahane-Ishant Sharma) की। उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर लंबे वक्त तक टीम इंडिया के लिए खेलने वाले हैं, वह विराट कोहली के साथ बैटिंग करेंगे और आने वाले वक्त में काफी सफल साबित होंगे। ऐसे ही कृष्णा के साथ है, जो बुमराह-शमी के साथ मिलकर बढ़िया खेल दिखा सकते हैं।
आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे को आईपीएल के दौरान चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वह कुछ हफ्ते मैदान से दूर रहेंगे, हालांकि वह लंबे वक्त से फॉर्म में नहीं हैं उन्हें श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज से भी बाहर किया गया था। वहीं ईशांत शर्मा भी बुरी फॉर्म से जूझ रहे हैं और टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं।
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से टेस्ट मैच खेलना है, जो पिछले साल हुई सीरीज़ का बचा आखिरी मैच है। इस मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है, काउंटी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले चेतेश्वर पुजारा की टीम में एंट्री हुई है।