Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Daughter : 14 की उम्र में मां से भी लंबी आराध्या, न्यूयॉर्क से लौटते वक्त ऐश्वर्या-अभिषेक संग ट्विनिंग, कैमरे में कैद हुई फैमिली बॉन्डिंग

Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Daughter

Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Daughter

लंबी न्यूयॉर्क वेकेशन के बाद सोमवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन को एक साथ स्पॉट किया गया। तीनों जैसे ही टर्मिनल से बाहर (Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Daughter) निकले, पैपराजी के कैमरे उनकी ओर घूम गए। सामने आए वीडियो और तस्वीरों में परिवार की गर्मजोशी, सुकून और आपसी बॉन्डिंग साफ झलकती दिखी।

ब्लैक आउटफिट में परफेक्ट ट्विनिंग

एयरपोर्ट पर बच्चन फैमिली ने मैचिंग ब्लैक आउटफिट्स में एंट्री ली। ब्लैक ट्रैक पैंट और स्वेटशर्ट में तीनों की ट्विनिंग ने सबका ध्यान खींचा, वहीं ऐश्वर्या और अभिषेक ने एक जैसी ब्लैक कैप पहनकर लुक को कंप्लीट किया। सबसे आगे अभिषेक चलते दिखे, उनके पीछे ऐश्वर्या और आराध्या—तीनों का कॉन्फिडेंट और रिलैक्स्ड अंदाज़ नजर आया।

आराध्या की हाइट ने खींची नजर

इस स्पॉटिंग का सबसे चर्चित पल आराध्या की हाइट रही। 14 साल की आराध्या, चलते वक्त मां ऐश्वर्या से भी लंबी (Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Daughter) नजर आईं। सोशल मीडिया पर फैंस ने इस पर खूब रिएक्ट किया और वीडियो में दिखता हाइट डिफरेंस देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गया।

न्यूयॉर्क में मनाया नया साल

वीकेन्ड के दौरान न्यूयॉर्क से भी ऐश्वर्या-अभिषेक के कई क्लिप्स वायरल हुए थे, जिनमें वे फैंस से मिलते, सेल्फी क्लिक कराते और नए साल की शुभकामनाएं देते दिखे। ऐश्वर्या की सहज मुस्कान और अभिषेक का कूल अंदाज़ फैंस को खूब भाया।

अफवाहों के बीच सुकून भरी झलक

पिछले साल रिश्तों को लेकर उठी तमाम अटकलों के बीच एयरपोर्ट की ये खुशहाल झलकियां राहत (Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Daughter) भरी रहीं। कैमरे के सामने परिवार का सहज व्यवहार और एक-दूसरे के साथ कंफर्टेबल बॉन्ड उन चर्चाओं पर विराम जैसा लगा।

प्रोफेशनल अपडेट

वर्क फ्रंट पर अभिषेक बच्चन शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म किंग की तैयारियों में जुटे हैं, जहां उनके निगेटिव रोल की चर्चा है। वहीं ऐश्वर्या फिलहाल फिल्मों से ब्रेक पर हैं और उनके अगले प्रोजेक्ट को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है।