ऐश्वर्या के हाथ की सर्जरी? फ्रैक्चर के बावजूद कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया

Aishwarya hand surgery
-ऐश्वर्या राय के हाथ में गंभीर चोट, जल्द होगी सर्जरी!
Aishwarya hand surgery: विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस साल भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में आकर फेस्टिवल की शोभा बढ़ा दी। ऐश्वर्या 2002 से हर साल इस महोत्सव में भाग ले रही हैं। हर साल उनके आकर्षक फैशन ने फैंस का ध्यान खींचा है।
कभी उनका आउटफिट तो कभी उनका लिपस्टिक शेड खूब चर्चा में रहा। इस साल भी ऐश्वर्या का लुक चर्चा में रहा। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की रही कि वह हाथ में फ्रैक्चर होने के बावजूद फेस्टिवल में आईं।
कुछ दिन पहले ऐश्वर्या मुंबई एयरपोर्ट से कान्स के लिए रवाना हुई थीं। उनके साथ लेक आराध्या भी नजर आईं। ऐश्वर्या के हाथ में फ्रैक्चर देखा गया और फैंस चिंतित हो गए। इस अवस्था में भी उन्होंने कान्स में भाग लेने की परंपरा नहीं तोड़ी। कान्स के रेड कार्पेट पर भी ऐश्वर्या काफी ग्लैमरस लग रही थीं लेकिन उनके हाथ पर पट्टी बंधी हुई थी।
कुछ दिन पहले उनकी कलाई में चोट लग गई है। यह स्पष्ट नहीं है कि वास्तव में उसे चोट किस कारण लगी। लेकिन खबर है कि इस महीने के अंत में वह अपने हाथ की सर्जरी कराएंगी। डॉक्टर और फिजियोथेरेपिस्ट से सलाह लेने के बाद ही वह कान्स में शामिल हुईं। अब खबर है कि उनके हाथ की सर्जरी की जाएगी।
ऐश्वर्या राय ने इस साल कान्स में दो लुक दिए। पहले दिन वह ब्लैक और गोल्डन गाउन में रेड कारपेट पर चलीं। दूसरे लुक में उन्होंने मोर पंख और सिल्वर गाउन पहना था। इसमें उनका ग्लैमरस लुक भी देखने को मिला। लेक आराध्या ने रेड कार्पेट पर आने तक अपनी मां का साथ दिया। मां के घायल होने पर आराध्या उनका सहारा बनीं।