BIG BREAKING : अब कुत्ते कर रहे इंसानों का कोरोना टेस्ट, संक्रमितों को लक्षण दिखने के 5 दिन पहले ही…, ऐसे करते हैं जांच
फिनलैंड/ए.। एयरपोर्ट (airport corona test) पर अब कुत्ते इंसानों का कोरोना टेस्ट (corona trest by dogs) कर रहे हैं। खास बात यह है कि ये कुत्ते किसी संक्रमित इंसान में कोरोना के लक्षण सामने आने के करीब पांच दिन पहले ही बता देते हैं कि वह संबंधित व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है।
फिनलैंड (finland corona test by dogs) के हवाईअड्डे पर कोरोना टेस्ट के लिए स्निफर डॉग की मदद ली जा रही है। ये कुत्ते इंसानों के सैंपल को सूंघकर बता देते हैं कि कौन सा सैंपल कोरोना पॉजिटिव है। फिनलैंड (finland corona test) के हेलसिंकी हवाईअड्डे पर कुत्तों की मदद से यह टेस्ट कराया जा रहा है।
इसके लिए एयरपोर्ट (airport corona test) पर 15 कुत्ते व इनके 10 इंस्ट्रक्टर तैनात किए गए हैं। पायलट प्रोजक्ट के तौर कुत्तों के जरिए कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। साथ में आम तौर किए जाने वाले टेस्ट भी बदस्तूर जारी है।
हालांकि वैज्ञानिक तौर पर अभी कुत्तों द्वारा जांच की प्रामणिकता प्रमाणित न होने से यात्रियों को अपने स्वैब को लैब में टेस्टिंग के लिए ले जाने को कहा जा रहा है। फिनलैंड में इस काम के लिए एक पशु चिकित्सालय की ओर से 15 कुत्तों व 10 इंस्ट्रकटर को प्रशिक्षित किया गया है। इन कुत्तों में एक स्पेन काभी कुत्ता है, जिसका इस्तेमाल पहले कैंसर के मरीजों का पता लगान में किया जाता था।