BIG BREAKING : कल से रायपुर एयरपोर्ट से हवाईयात्रा महंगी, प्रति टिकट 550 रुपए का ऐसे हुआ इजाफा

BIG BREAKING : कल से रायपुर एयरपोर्ट से हवाईयात्रा महंगी, प्रति टिकट 550 रुपए का ऐसे हुआ इजाफा

Air journey dearer from raipur airport, raipur airport, air journey from raipur dearer, navpradesh,

air journey dearer from raipur airport

Air Journey dearer from raipur airport : गुरुवार, 1 अप्रैल से रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाईअड्डे से हवाई सफर महंगा हो जाएगा

रायपुर/नवप्रदेश। Air journey dearer from raipur airport : गुरुवार, 1 अप्रैल से रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाईअड्डे से हवाई सफर महंगा हो जाएगा। यात्रियों को गुरुवार से प्रति टिकट करीब 500 से 550 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। इनमें 500 रुपए तो यूजर डेवलपमेंट चार्ज के तौर पर ही लिए जाएंगे तो वहीं सिक्युरिटी चार्ज भी 50 रुपए बढ़ाए जाने की खबर है।

इस तरह रायपुर हवाईहड्डे से हर यात्री को प्रति टिकट 550 रुपए अतिरिक्त देने पड़ेंगे। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक डेवलपमेंट चार्ज सभी एयरलाइंस के साथ ही सभी स्टेक होल्डर्स के साथ विचार विमर्श कर तय किया जाता है। एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी के अप्रूवल के बाद इसे फाइनल किया जाता है।

खर्च राशि की वसूली होने तक डेवलपमेंट चार्ज

सूत्रों के मुताबिक 1 अप्रैल 2021 से लगने वाला 500 रुपए का डेवलपमेंट चार्ज 2024 तक लिया जा सकता है। यदि एयरपोर्ट पर कराए जाने वाले बुनियादी ढांचा संबंधी कार्यों पर खर्च राशि की वसूली 2024 से पहले हो जाती है तो 500 रुपए का डेवलपमेंट चार्ज भी खत्म हो जाएगा।

लेकिन तब तक यात्रियों को अपनी हर यात्रा (air journey dearer from raipur airport) के दौरान लिए जाने वाले टिकट पर इसे देना होगा। सिक्युरिटी चार्ज में वृद्धि अलग है, जो 500 रुपए के अतिरिक्त है। सूत्रों के मुताबिक, सिक्युरिटी चार्ज में 50 रुपए तक की वृद्धि की गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *