छह हवाईअड्डों से बिन ईंधन उड़ेंगे एयर इंडिया के विमान!

छह हवाईअड्डों से बिन ईंधन उड़ेंगे एयर इंडिया के विमान!

air, india, fuel supply,

air india

नई दिल्ली। नवप्रदेश सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया (air india) को देश के छह हवाईअड्डों पर ईंधन (fuel) की सप्लाई (supply) रोक दी गई है। एयर इंडिया (air india) पर यह कार्रवाई उस पर तीन तेल कंपनियों की बकाया राशि के चलते की गई है। बताया जा रहा है कि कंपनी पर तीन सरकारी तेल कंपनियों के करीब 4 हजार 500 करोड़ रुपए बकाया हैं।

एक अधिकारी के मुताबिक इस राशि का पिछले सात महीने से भुगतान किया जाना बंद हो गया है। इसलिए शुक्रवार अपराह्न 4 बजे से देश के छह हवाईअड्डों से सरकारी विमानन कंपनी (air india) की फ्लाइट को ईंधन (fuel) की सप्लाई (supply) रोक दी गई है।

कंपनी पर जिन तेल कंपनियों का पैसा बकाया है उनमें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन , भारत पेट्रोलियम कार्प लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्प लिमिटेड (एचपीसीएल) शामिल हैं।

इन कंपनियों ने रांची, विशाखापत्तनम, कोच्चि, पुणे, पटना और मोहाली हवाईअड्डे पर एयर इंडिया को ईंधन सप्लाई बंद कर दी है। अधिकारी ने यह भी बताया कि एयर इंडिया (air india) ने सिर्फ 60 करोड़ रुपए चुकाने का प्रस्ताव दिया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *