Air India Flight Diversion : रायपुर लैंड होने वाली फ्लाइट भुवनेश्वर डायवर्ट, यात्रियों में नाराज़गी

Air India Flight Diversion : रायपुर लैंड होने वाली फ्लाइट भुवनेश्वर डायवर्ट, यात्रियों में नाराज़गी

Air India Flight Diversion

Air India Flight Diversion

Air India Flight Diversion : राजधानी रायपुर आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को आज सुबह अचानक डायवर्ट कर भुवनेश्वर भेजना पड़ा। दिल्ली से रायपुर आ रही फ्लाइट क्रमांक AI-2793 को सुबह 8:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर उतरना था, लेकिन खराब मौसम और बेहद कम विजिबिलिटी के कारण (Air India Flight Diversion) की स्थिति बन गई।

क्यों डायवर्ट हुई फ्लाइट?

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि:

रायपुर के ऊपर अचानक घने बादल और लो विजिबिलिटी हो गई।

रनवे पर सुरक्षित लैंडिंग संभव नहीं थी।

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने तुरंत निर्णय लेते हुए फ्लाइट को भुवनेश्वर भेज(Air India Flight Diversion) दिया।

यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया।

यात्रियों की नाराज़गी

फ्लाइट में बड़ी संख्या में यात्री सवार थे, जिनमें भाजयुमो अध्यक्ष राहुल टिकरिहा, सराईपाली के प्रखर अग्रवाल और रायपुर के तनय लुनिया भी शामिल थे।

यात्रियों ने शिकायत की कि लंबी उड़ान और इंतजार के दौरान एयर इंडिया ने उचित सुविधा नहीं दी।

कई लोगों ने कहा कि सुबह से भूखे थे, लेकिन कॉम्प्लिमेंट्री नाश्ता भी उपलब्ध नहीं कराया गया।

नाराज़ यात्रियों ने फ्लाइट में ही विरोध जताया और कहा कि ऐसी स्थिति में एयरलाइन को यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

घटनाक्रम की टाइमलाइन

सुबह 5:35 बजे – फ्लाइट दिल्ली से रवाना।

सुबह 8:30 बजे – रायपुर में लैंडिंग तय, लेकिन खराब(Air India Flight Diversion) मौसम।

सुबह 9:00 बजे – फ्लाइट भुवनेश्वर डायवर्ट।

सुबह 9:30 बजे – भुवनेश्वर से दोबारा रायपुर के लिए उड़ान।

सुबह 10:30 बजे – रायपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग।

एयर इंडिया का बयान लंबित

अब तक एयर इंडिया की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि (Air India Flight Diversion) का कारण सिर्फ खराब मौसम और रनवे पर विजिबिलिटी की समस्या थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *