Air India Emergency Landing : जयपुर में बड़ा हवाई हादसा टला…उड़ान के 18 मिनट बाद एयर इंडिया की इमरजेंसी लैंडिंग…

Air India Emergency Landing
दिल्ली से मुंबई जा रहा एयर इंडिया का विमान उड़ान भरते ही तकनीकी खराबी का शिकार हो गया। पायलट की सूझबूझ और तत्परता से 18 मिनट में जयपुर लौटकर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।
Air India Emergency Landing : एयर इंडिया की दिल्ली-मुंबई फ्लाइट शुक्रवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही तकनीकी खराबी का शिकार हो गई। गनीमत रही कि पायलट ने तुरंत निर्णय लेते हुए विमान को वापस जयपुर रनवे पर सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कर दी।
क्या हुआ फ्लाइट में?
उड़ान भरने के 18 मिनट बाद कॉकपिट में तकनीकी खराबी के अलार्म सक्रिय हुए
फ्लाइट ने तुरंत टर्न बैक मोड अपनाया
एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को अलर्ट भेजा गया
विमान(Air India Emergency Landing) को सुरक्षित रूप से जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया
पायलट की सतर्कता ने टाला हादसा
जानकारी के मुताबिक, पायलट और क्रू की तेज निर्णय क्षमता के चलते कोई नुकसान नहीं हुआ। सभी यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट या रिफंड का विकल्प दिया गया।
DGCA और एयर इंडिया ने जांच के आदेश दिए
फिलहाल डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन(Air India Emergency Landing) (DGCA) और एयर इंडिया की तकनीकी टीम द्वारा फॉल्ट ट्रेसिंग और कारणों की जांच की जा रही है।