दिल्ली से सैन फ्रैंसिस्को जाने वाले एयर इंडिया के विमान में लगी आग, तुरंत पाया गया काबू

नईदिल्ली । दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर बुधवार रात एयर इंडिया के बोइंग विमान में मरम्मत का काम चल रहा था। उस दौरान अचानक पूरा विमान में धुआं फैल गया। गनिमत ये है कि जिस समय विमान में आग लगी उस समय उसमें कोई यात्री मौजूद नहीं था। घटना के बाद मौजूदा कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार दिल्ली से सैन फ्रैंसिस्को जाने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या बी777-200एलआर को तैयार किया जा रहा था। जब यह हादसा हुआ उस वक्त विमान के एसी रिपेयरिंग का काम किया जा रहा था। वहीं एयर इंडिया ने इसे एक मामूली हादसा बताया है। विमान के एसी मरम्मत कार्य के बाद उसे रवाना होना था। मगर विमान में अचानक आग लगने से उड़ान को रद्द करना पड़ा।
गौरतलब हो कि विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले 737 मैक्स विमान की आपूर्ति (डिलिवरी) को फिलहाल रोक दिया है। इथोपियाई एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स फ्रांस को मिलने के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है। इस हादसे में विमान में सवार सभी 157 लोगों की मौत हो गई थी।

You may have missed