BIG BREAKING: एम्स से डिस्चार्ज हो रहा कोरबा का मरीज, राज्य में अब बस 1 पॉजिटिव
रायपुर/नवप्रदेश। एम्स रायपुर (aiims raipur) में भर्ती कोरबा (korba patient discharge) के पहले कोरोना (corona) पॉजिटिव पाए गए मरीज का इलाज सफल इलाज हो गया है। कोरबा (korba patient discharge) के इस युवक के अंतिम दोनों टेस्ट निगेटिव पाए गए हैं।
जिसके कारण उसे एम्स रायपुर (aiims raipur) से डिस्चार्ज किया जा रहा है। इस मरीज के स्वस्थ होने के साथ ही अब छत्तीसगढ़ में कोरोना (corona) पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटकर एक रह गई है। इसका इलाज भी एम्स में ही चल रहा है। शनिवार के दिन ही इस मरीज का सैंपल पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद इसे एम्स रायपुर में शिफ्ट किया गया है।
मरीज महाराष्ट्र का रहने वाला है और इसकी उम्र 16 साल है। बता दें कि एम्स अब तक 7 मरीजों को स्वस्थ कर चुका है। राज्य में अब तक कुल पॉजटिव पाए गए 10 मरीजों मेंं से 8 का इलाज एम्स में ही हुआ। जबकि अन्य दो का राजनांदगांव व बिलासपुर में इलाज हुआ। राजनांदगावं का पेशेंट भी रविवार को ही स्वस्थ हुआ है।