BREAKING : एम्स में दुर्ग की 24 साल की महिला की मौत, पॉजिटिव थी कोरोना रिपोर्ट

BREAKING : एम्स में दुर्ग की 24 साल की महिला की मौत, पॉजिटिव थी कोरोना रिपोर्ट

aiims raipur, durg, female patient, dies, navpradesh,

aiims raipur, durg woman dies

रायपुर/नवप्रदेश। एम्स रायपुर (aiims raipur) में दुर्ग (durg ) की एक 24 साल की महिला मरीज (female patient) की मौत (dies) हुई है। एम्स रायपुर (aiims riapur) की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है।

इसके मुताबिक पलमोनरी ट्यूबरकुलोसिस (टीबी) से पीड़ित दुर्ग (durg) की महिला मरीज (female patient) को 2 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पलमोनरी टीबी भी अपने आप में एक संक्रामक रोग है, जो फेफड़ों में होता है।

उसे एम्स के नेफ्रोलॉजी वार्ड में भर्ती कराया गया था। उसका सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया था, जो पॉजिटिव आया था। इसके बाद कल यानी रविवार को महिला को कोविड 19 वार्ड में शिफ्ट किया गया।

लेकिन इलाज के दौरान सोमवार शाम 5 बजे उसने दम तोड़ दिया (dies) । एम्स के मुताबिक महिला की मौत कॉर्डियो रेस्पिरेटरी अरेस्ट से हुई है- यह वो स्थित है जब हृदय पंपिंग करने में फेल हो जाता है और रक्त का प्रवाह अचानक थम जाता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *