Dhamtari के कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की Aiims Raipur में मौत, डॉ. नागरकर ने बताई ये वजह…

Dhamtari के कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की Aiims Raipur में मौत, डॉ. नागरकर ने बताई ये वजह…

aiims raipur, dhamtari corona positive doctor dies in aiims raipur, dr nagarkar, navpradesh,

aiims raipur, dhamtari corona positive doctor dies in aiims raipur, dr nagarkar,

Aiims raipur, Dhamtari corona positive doctor dies

रायपुर/नवप्रदेश।धमतरी (dhamtari corona positive doctor dies in aiims) के कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की इलाज के दौरान शनिवार को एम्स रायपुर (aiims raipur) में मौत हो गई। इसकी पुष्टि एम्स रायपुर के निदेशक डॉ. नितीन एम नागरकर ने की है।

उन्होंने नवप्रदेश को बताया कि धमतरी (dhamtari corona positive doctor dies in aiims) के डॉक्टर को पिछले कुछ दिन से बुखार आ रहा था।

उनका बाहर भी इलाज हुआ। जब उन्हें एम्स रायपुर (aiims raipur) में लाया गया तो उनके ऑक्सीजन का सैचुरेशन लेवल कम हो रहा था, जिसकेे कारण उन्हें तत्काल आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि डॉक्टर की उम्र 45 साल थी। साथ ही वे डायबिटीज व हाइपरटेंशन के भी मरीज थे।

डॉ. नागरकर (dr nagarkar) कहा कि यह काफी दु:ख की बात है कि कोरोना से लोगों को बचाने वाली फ्रेटरनिटी से एक डॉक्टर का कोराना पॉजिटिव पाए जाने के बाद निधन हो गया। उन्होंने कहा कि डायबिटीज केे मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

क्योंकि डायबिटीज वाले मरीजों में कोरोना वायरस बड़े जल्दी घर कर जाता है। एम्स की व्यवस्थाओं के बारे में उन्होंने बताया- ‘यहां जितने मरीज भर्ती है उनका गंभीरता से इलाज हो रहा है। मैं खुद नियमित तौर पर कोविड वार्ड का राउंड लेता हूं। अभी आप से कोविड वार्ड से ही बात कर रहा हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *