AICC Formed Committees : कांग्रेस कोर ग्रुप, कैंपेन और प्रोटोकॉल कमेटी का गठन

AICC Formed Committees : कांग्रेस कोर ग्रुप, कैंपेन और प्रोटोकॉल कमेटी का गठन

CG Congress Bhawan :

CG Congress Bhawan :

रायपुर/नवप्रदेश। AICC Formed Committees : एआईसीसी ने छत्तीसगढ़ से संबंधित कमेटीयो का गठन किया है। कांग्रेस कोर ग्रुप बनाया गया है जो 7 सदस्यी होगा पार्टी का यह कोर ग्रुप। कैंपेन कमिटी की कमान चरण दास महंत को सौंपी गई है। प्रोटोकॉल का जिम्मा मंत्री अमरजीत भगत को मिला है।

कैम्पन कमेटी में मंत्रिमंडल के सदस्य के साथ सांसद और विधायकों को भी स्थान मिला है। महंत की टीम में उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीश गांधी बने कमेटी के सदस्य। प्रोटोकॉल और कम्युनिकेशन कमेटी भी बनी। प्रोटोकॉल कमेटी के अध्यक्ष अमरजीत भगत के साथ विकास बजाज और दिलीप चौहान निभाएंगे अहम भूमिका। इनके अलावा भरोसेमंद लोगों को भी प्रोटोकॉल में जिम्मा दिया गया है। इसमें अरशद अलि और शब्बीर को भी महती जिम्मेदारी दी गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *