भयानक! थार-डम्पर टक्कर देख रहे लोगों को जगुआर कार ने रौंदा, दो पुलिस वालो समेत 9 की मौत, 15 घायल

भयानक! थार-डम्पर टक्कर देख रहे लोगों को जगुआर कार ने रौंदा, दो पुलिस वालो समेत 9 की मौत, 15 घायल

Ahmedabad, Gujarat An accident took place at the ISKCON flyover on Sarkhej-Gandhinagar (SG) highway

अहमदाबाद। Ahmedabad ISKCON flyover accident: अहमदाबाद में बुधवार देर रात भीषण हादसा हो गया। यहां एक चौंकाने वाली घटना घटी जहां एक जगुआर कार ने नौ लोगों को कुचल दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, घटना रात करीब 3 बजे अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर हुई। एक हादसा हो गया, जिसे कुछ लोग खड़े होकर देखते रहे। इसी दौरान एक जगुआर कार 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से वहां आई और खड़े लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है।

मृतकों में दो पुलिस कांस्टेबल भी शामिल हैं। इस हादसे में जगुआर कार ने लोगों को 200 मीटर तक घसीट दिया। इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य पुलिसकर्मियों की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों ट्रैफिक पुलिस में तैनात थे। वहीं, जगुआर कार के ड्राइवर समेत 15 लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

रिपोट्र्स के मुताबिक, अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर छात्र और आस-पड़ोस के लोग रात में टहलने आते हैं। पुल के पास एक पुलिस चौकी भी है। देर रात कुछ छात्र पुल पार कर टहल रहे थे। इसी दौरान एक थार और डंपर की टक्कर हो गई। हादसा देख छात्र वहीं रुक गए। इसी बीच कुछ छात्रों ने पास की पुलिस चौकी पर फोन कर इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। तभी एक कार इतनी तेजी से आई और उन्हें कुचल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *