Agricultural University : डॉ. गिरीश चंदेल बने इंदिरा गांधी कृषि विवि के कुलपति |

Agricultural University : डॉ. गिरीश चंदेल बने इंदिरा गांधी कृषि विवि के कुलपति

Agricultural University: Dr. Girish Chandel became the Vice Chancellor of Indira Gandhi Agricultural University

Agricultural University

रायपुर/नवप्रदेश। Agricultural University : राज्यपाल अनुसुइया उइके ने छत्तीसगढ़िया डॉ. गिरीश चंदेल को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर का कुलपति नियुक्त किया है। डॉ. चंदेल कृषि विश्वविद्यालय के ही प्लांट मॉलिक्यूलर बायोलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी विभाग के वाइस चांसलर हैं। यह नियुक्ति इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय अधिनियम, 1987 (क्रमांक 20 सन् 1987) की धारा 14 की उपधारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए की गई है। इस संबंध में आज आदेश जारी किया गया।

डॉ. चंदेल है प्लांट ब्रीडर और बायोटेक्नोलॉजिस्ट

उल्लेखनीय है कि डॉ. गिरीश चंदेल, देश के प्रख्यात (Agricultural University) पौध प्रजनक और जैव प्रौद्योगिकी के वैज्ञानिक हैं। छत्तीसगढ़ के सिमगा, हथबंद के ग्राम-कुकरा चुन्दा के मूल निवासी एवं किसान परिवार में जन्मे डॉ. चंदेल को कृषि शिक्षा अनुसंधान और विस्तार प्रबंधन का 30 वर्षों का अनुभव है, जिसमें 07 वर्षों का अनुभव विशेष रूप से सूखे और पोषण अनुसंधान के लिए अत्याधुनिक स्टेट ऑफ आर्ट बुनियादी सुविधाओं के निर्माण और पोषण प्रबंधन पर रहा है। डॉ. चंदेल को अमेरिका की प्रतिष्ठित बोरलॉग फेलोशिप मिली। उन्हें अंतरराष्ट्रीय राइस राइस रिसर्च इंस्टिट्यूट फिलीपींस की भी डॉक्टोरेट फेलोशिप मिली।

50 से अधिक अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित

डॉ. चंदेल ने अनेक अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय सेमिनारों में भाग लिया और उनके 50 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रिसर्च पेपर प्रकाशित किए गए। उन्होंने 15 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाओं का संचालन किया जिसकी लागत लगभग ₹20 करोड़ है।
डॉ. चंदेल ने धान की बायोफोर्टीफाइड प्रजातियों  के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

डॉ. चंदेल को अंतर्राष्ट्रीय स्तर (Agricultural University) पर अनुसंधान एवं विकास कार्यों का वृहद अनुभव है। उन्होंने इंटरनेशनल जेनेटिक इंजीनियरिंग एवं बॉयोटेक्नोलॉजी सेंटर में पी एच.डी. फेलो तथा इंटरनेशनल राईस रिसर्च इंस्टीट्यूट में विजिटिंग वैज्ञानिक के रूप में कार्य किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *