Agricultural Disaster : आकाशीय कहर बना काल…खेत में संघर्ष कर रहे दंपति की गई जान…गांव में मातम…

सहसपुर लोहारा, 18 मई 2025| Agricultural Disaster : एक ओर किसान खेत में फसल को बचाने की जद्दोजहद में लगे थे, वहीं प्रकृति ने अपना रौद्र रूप दिखाकर एक परिवार की खुशियाँ छीन लीं। ग्राम सिंगारपुर में रविवार की शाम मौसम की चेतावनी को नजरअंदाज कर खेत में उतरे एक मेहनतकश दंपति की आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई।
हीरो की तरह खेत पहुँचे, लेकिन…
हेमलाल पटेल (32) और उनकी पत्नी चैती पटेल खेत में प्याज की फसल को बचाने के लिए तिरपाल ढकने पहुंचे थे, तभी तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली उन पर (Agricultural Disaster)गिरी। ये वो पल था, जब जीवन और मृत्यु का फासला कुछ सेकंड्स में मिट गया।
“नायक जैसे गए हमारे लोग” – गांववालों की आँखें नम
घटना के बाद पूरा गांव सन्न रह गया। सरपंच से लेकर आम ग्रामीण तक सब यही कह रहे हैं – “हेमलाल और चैती गांव की रीढ़ थे। जो हुआ, वह अकल्पनीय है।” गांव में मातम पसरा है और हर कोई पीड़ित बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित है।
प्रशासन से नहीं, न्याय से है उम्मीद
ग्रामीणों की मांग है कि यह सिर्फ सहायता का मामला नहीं, बल्कि एक न्याय की पुकार (Agricultural Disaster)है। इस दंपति के अनाथ बच्चों को स्थायी सरकारी सहायता, मुफ्त शिक्षा और देखभाल का हक मिलना चाहिए।