Agniveer Recruitment Rally : अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका, 10 से 24 जनवरी तक धमतरी में भर्ती रैली, 33 जिलों के युवाओं को अवसर

Agniveer Recruitment Rally

Agniveer Recruitment Rally

छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए भारतीय सेना (Agniveer Recruitment Rally) में शामिल होने का बड़ा अवसर सामने आया है। सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा 10 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक इंडोर स्टेडियम, धमतरी में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती रैली में प्रदेश के सभी 33 जिलों के पुरुष उम्मीदवार भाग ले सकेंगे।

दुर्ग जिले के वे अभ्यर्थी जिन्होंने 30 जून से 10 जुलाई 2025 के बीच आयोजित ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) में भाग लिया था और परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे इस भर्ती रैली में शामिल होकर आगे की भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे। भर्ती रैली के दौरान शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन सहित अन्य आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी।

इस भर्ती रैली (Agniveer Recruitment Rally) में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तथा अग्निवीर ट्रेडसमैन पदों के लिए भर्ती की जाएगी। सेना में सेवा का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह रैली एक महत्वपूर्ण अवसर मानी जा रही है।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग से प्राप्त जानकारी के अनुसार भर्ती रैली में शामिल होने वाले सभी पात्र अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध करा दिए गए हैं, साथ ही एडमिट कार्ड अभ्यर्थियों के पंजीकृत ईमेल आईडी पर भी भेजे गए हैं।

भर्ती रैली में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र, मोबाइल से लिंक आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र सहित रैली अधिसूचना में उल्लेखित सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर समय से पहले उपस्थित होना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी सेना भर्ती कार्यालय, नवा रायपुर के दूरभाष क्रमांक 0771-2965212 एवं 0771-2965214 पर संपर्क कर सकते हैं।