Agniveer Recruitment : भर्ती प्रक्रिया हो चुकी है शुरू, जल्द करें, जानें पूरी डिटेल
नई दिल्ली, नवप्रदेश। सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए भारतीय सेना में सुनहरा (Agniveer Recruitment) मौका है। ‘अग्निपथ’ योजना के जरिए इस नौकरी के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को बोनस अंक भी दिए जाएंगे। बोनस अंक उन अभ्यर्थियों को मिलेंगे जिन्होंने एनसीसी में ए, बी एवं सी प्रमाणपत्र धारक (Agniveer Recruitment) है। ऐसे में एनसीसी कैडेट्स को सलाह दी जाती है कि 24 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन कर लें।
बता दें कि वायुसेना ने ‘अग्निपथ‘ योजना के तहत भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 जून 2022 से शुरू कर (Agniveer Recruitment) दी है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 5 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
सफल आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए 24 जुलाई को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, एडप्टेबिलिटी टेस्ट-2 और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
अग्निवीर कैसे तैयार हों इसके लिए शैक्षणिक कार्यक्रम तैयार किया गया है। यह प्रोग्राम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में संचालित किया जाएगा।
गौरतलब है कि शिक्षा मंत्रालय की मदद से इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने अग्निवीर सैनिकों के लिए शैक्षिक योजना तैयार की है। यह अग्निपथ योजना के सैनिकों के लिए तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम है।