BREAKING : महासमुंद में टीका लगने के बाद बुजुर्ग की मौत, पीएम रिपोर्ट के बाद पता चलेगी वजह

BREAKING : महासमुंद में टीका लगने के बाद बुजुर्ग की मौत, पीएम रिपोर्ट के बाद पता चलेगी वजह

aged person dies after vaccination, death after vaccination in mahasamund, navpradesh,

aged person dies after vaccination

Aged person dies after vaccination : गुरुवार की शाम कोरोना का टीका लगा था


महासमुंद/नवप्रदेश। Aged person dies after vaccination : कोरोना टीकाकरण के 12 घंटे के भीतर एक 62 वर्षीय व्यक्ति हालत बिगड़ी और पिथौरा सरकारी अस्पताल में उनकी मौत हो गई। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि मौत टीके की वजह से हुई है या किसी अन्य कारण से।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरा ब्लॉक के सावित्रीपुर के 62 वर्षीय विभीषण बंजारे को गुरुवार की शाम कोरोना का टीका लगा था। आधा घंटा देखरेख में रखने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। बुजुर्ग विभीषण बंजारे के परिजनों का कहना है कि टीकाकरण के बाद वे गुरुवार की शाम को करीब सवा 6 बजे घर पहुंच गए थे। रात में बंजारे की तबियत बिगड़ी। शुक्रवार तड़के 4 बजे जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

यहां विभीषण बंजारे की मौत हो गई है। सीएमएचओ एनके मंडपे का कहना है कि मृतक टीकाकरण के दौरान स्वस्थ थे। टीकाकरण के बाद उनकी तबियत बिगडऩे की सूचना परिजनों ने दी है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की सही जानकारी मिल पाएगी। अभी कुछ कहना उचित नहीं होगा। (छाया प्रतीकात्मक)

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *