Again Mobile Blast : पैंट की जेब में रखा मोबाइल अचानक फट गया…बुरी तरह जली जांघ

Again Mobile Blast : पैंट की जेब में रखा मोबाइल अचानक फट गया…बुरी तरह जली जांघ

Again Mobile Blast: The mobile kept in the pocket of the pants suddenly exploded… badly burnt thigh

Again Mobile Blast

जबलपुर/नवप्रदेश। Again Mobile Blast : एक बार फिर मोबाइल फोन ब्लास्ट की खबर आ रही है। दरअसल मध्य प्रदेश के जबलपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक एक युवक के पैंट की जेब में रखा मोबाइल फोन अचानक से धुंआ निकलने के बाद ब्लास्ट हो गया। इस घटना में युवक की जांघ बुरी तरह से जल गई है, लेकिन अच्छी बात ये रही कि उसकी जान बच गई। युवक का नाम मोहम्मद रेहान खान है, और वो गोहलपुर इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा सुबह 8 बजे के आसपास हुआ, जब युवक कटनी जाने के लिए ट्रेन पकड़ रहा था। तभी उसके पैंट की जेब से धुआं निकला और जैसे ही उसने मोबाइल को बाहर निकाला वो अचानक से ब्लास्ट हो गया। इस घटना में युवक की जांघ बुरी तरह से जल गई है। युवक का कहना है कि एमआई कंपनी का मोबाइल था जो उसने डेढ वर्ष पूर्व लिया था। अचानक हुए इस हादसे में उसकी जान भी जा सकती थी।

वही मोबाइल विशेषज्ञ कहते हैं कि बैटरी पुरानी या खराब होने पर अगर इसकी अनदेखी की जाती है तो इस तरह की घटना घटित हो सकती है। मोबाइल वही डेढ वर्ष पूर्व खरीदने की जानकारी (Again Mobile Blast) देने पर उनका कहना है कि इसकी वजह शॉर्ट होना भी हो सकता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *