Again Helicopter Crash : बिल्डिंग से टकराकर हेलीकॅाप्टर हुआ क्रैश, सरकार के 3 मंत्री समेत 16 की मौत

Again Helicopter Crash : बिल्डिंग से टकराकर हेलीकॅाप्टर हुआ क्रैश, सरकार के 3 मंत्री समेत 16 की मौत

Again Helicopter Crash: Major helicopter accident in Ukraine, 16 people including 3 government ministers died

Again Helicopter Crash

कीव/एजेंसी। Again Helicopter Crash : यूक्रेन की राजधानी कीव में एक बड़ा हेलीकॅाप्टर हादसा हुआ है। बुधवार को यूक्रेन की राजधानी कीव के बाहर ब्रोवेरी टाउन में यह हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस हादसे में यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित 16 लोगों की मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, यह हेलीकॅाप्टर बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हो गया। इस हादसे में 22 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 10 बच्चे शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि मृतकों में दो बच्चे शामिल हैं। इस हादसे में यूक्रेन (Again Helicopter Crash) की सरकार के 3 मंत्रियों की मौत हो गई है। 

jagran

दुर्घटना पर रूस ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है

अधिकारियों ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हालांकि, इस दुर्घटना पर रूस की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है। राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख इहोर क्लेमेंको ने जानकारी दी कि इस हादसे में गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिरस्की समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौत हो गई है। गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की के अलावा उनके पहले डिप्टी येवेन येनिन और स्टेट सेक्रेट्री यूरी लुबकोविच की मौत हुई है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरिलो टिमोशेंको ने टेलीग्राम पर लिखा, ‘हम हताहतों और परिस्थितियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।’ बता दें कि सोशल मीडिया पर हेलीकॅाप्टर हादसे की एक वीडियो भी वायरल हो रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि लोग चीख-पुकार मचा (Again Helicopter Crash) रहे हैं। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *