पदभार के बाद DGP अशोक जुनेजा मीडिया से हुए रूबरू, बेसिक पुलिसिंग के साथ अपराध रोकने दिखाई सख्ती
रायपुर/नवप्रदेश। DGP Press Meet : छत्तीसगढ़ के नये पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने पदभार ग्रहण करने के बाद आज मीडिया से पहली औपचारिक चर्चा की। उन्होंने प्रदेश में बेसिक पुलिसिंग पर जोर देते हुए कहा कि बढ़ते अपराध पर नकेल कसा जायेगा।
बेसिक पुलिस को और भी बेहतर करने पर उन्होंने जोर दिया।साथ ही कहा कि सायबर अपराध रोकने ट्रेनिंग करवाया जायेगा,ताकि आईटी एक्ट की मूल धाराएं लगाई जा सके। इसके लिए रिफ़्रेशर कोर्स कराया जाएगा।
नक्सल ऑपरेशन का ज़िम्मा अभी भी डीजीपी जुनेजा के हाथों है। नक्सलवाद के खात्मे के लिए बस्तर फाइटर की जल्द ही भर्ती के साथ ही सब-इंस्पेक्टर की भी भर्ती किये जाने की बात कही। नक्सल क्षेत्रों में सरकार (DGP Press Meet) विकास के काम कर रही है। इसमें और अधिक जोर पकड़ेगा। पुलिस के सभी अधिकारी फील्ड पर काम करेंगे और सभी एसपी हर महीने क्राइम रिव्यू करेंगे और रिपोर्ट सौंपेंगे। ओडिशा से आ रहे अवैध गांजे की खेप को रोकने सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के अनुसार ओडिशा के डीजीपी से चर्चा की जाएगी।
चिटफंड कंपनियों के डायरेक्टर की गिरफ़्तारी करने पर भी जोर दिया जाएगा। दीगर राज्यों की ऐसी कंपनियों की प्रापर्टी को पहचान करनी होगी जिससे हितग्राहियों को रकम वापसी में सुविधा हो। दबावपूर्वक धर्मातरण कराना अपराध है ऐसे में कोई शिकायत यदि होती है तो उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। जिससे सांप्रदायिक ताकतों को सख़्ती से रोका जा सके।
डीजीपी अशोक जुनेजा (DGP Press Meet) ने कहा कि पुलिस कर्मियों के साप्ताहिक अवकाश पर भी शासन के निर्देशानुसार पहल की जा रही है। प्रदेश के कई जिलो में इसकी सुविधा मिलनी शुरू भी हो चुकी है। जहां शुरू नहीं हो पाया वहां अधिकारीयों से जानकारी लेकर नियमानुसार शुरू किया जायेगा। थानों में फरियादियों के साथ पुलिस का व्यवहार सौहाद्रपूर्ण रहे जिससे आम लोगों का पुलिस पर विश्वास बना रहे। पुलिस कर्मियों को इसके लिए सॉफ़्ट स्किल की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। पुलिस कर्मियों के लिए आवास की व्यवस्था हैं। उनकी सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है। साथ ही कर्मियों की अन्य मांगों पर समय समय पर समीक्षा कर पूरा किया जायेगा।