NDA को समर्थन के बाद विपक्ष पर बरसे PM मोदी कहा-हमें 3 चुनावों में कांग्रेस से ज्यादा सीटें मिलीं…

NDA को समर्थन के बाद विपक्ष पर बरसे PM मोदी कहा-हमें 3 चुनावों में कांग्रेस से ज्यादा सीटें मिलीं…

After supporting NDA, PM Modi lashed out at the opposition and said- We got more seats than Congress in 3 elections…

Narendra Modi NDA Meeting

-EVM पर सवाल उठा रहे, 4 जून के बाद इनका मुंह बंद हो गया

नई दिल्ली। Narendra Modi NDA Meeting: लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को बहुमत मिलने के बाद शुक्रवार को दिल्ली में संसदीय दल की बैठक हुई और सभी ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को नेता चुना। एनडीए नेताओं ने राजनाथ सिंह द्वारा रखे गए प्रस्ताव का समर्थन किया और मोदी को समर्थन देने की घोषणा की। इस मौके पर बोलते हुए नरेंद्र मोदी ने मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर हमला बोला।

10 साल में 100 सीटों का आंकड़ा नहीं पहुंच पाया है

इस बार के चुनाव में बीजेपी की सीटें घटने पर विपक्ष लगातार आलोचना और टिप्पणी कर रहा है। प्रधानमंत्री ने उन सभी आलोचनाओं का जवाब अपने अनोखे अंदाज में दिया। उन्होंने कहा हमें कम सीटें मिलने की बात कही जा रही है, लेकिन दस साल बाद भी कांग्रेस 100 सीटों के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई है।

इस वर्ष हमें तीनों चुनावों 2014, 2019 और 2024 में मिली सीटों से अधिक सीटें मिली हैं। भविष्य में इनकी संख्या बहुत तेजी से घटेगी। मोदी ने इस दौरान कहा ये लोग अपनी ही पार्टी के प्रधानमंत्री का सम्मान नहीं करते।

ईवीएम से विरोधियों पर निशाना

चुनाव से पहले विपक्ष लगातार ईवीएम (Narendra Modi NDA Meeting) को लेकर सवाल उठा रहा था। नरेंद्र मोदी ने कहा 4 जून से पहले ये लोग (इंडिया अलायंस) लगातार ईवीएम पर सवाल उठा रहे थे। इन लोगों का भारत में लोकतांत्रिक प्रक्रिया से भरोसा उठ गया था। लेकिन 4 जून की शाम होते-होते इनका मुंह बंद हो गया। ईवीएम ने इन्हें चुप करा दिया। यह भारत के लोकतंत्र की ताकत है। उन्होंने कहा अब मुझे विश्वास है कि अगले 5 साल में किसी को भी ईवीएम पर संदेह नहीं होगा।

देश को सुशासन दिया है

एनडीए सरकार ने देश को सुशासन दिया और एक प्रकार से एनडीए शब्द सुशासन का पर्याय बन गया है। गरीब कल्याण और सुशासन हम सभी के दिल में है। जिस तरह से आपने हमें चलाने का अवसर दिया है। बहुमत की सरकार हम प्रयास करने और देश को आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हम सभी की जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *