After PM Deputy CM Sharma Expressed Concern : बोले- डेमोग्राफी का चेंज होना भारत के लिए बड़ा खतरा है

After PM Deputy CM Sharma Expressed Concern : बोले- डेमोग्राफी का चेंज होना भारत के लिए बड़ा खतरा है

After PM Deputy CM Sharma Expressed Concern :

After PM Deputy CM Sharma Expressed Concern :

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट में उल्लिखित आँकड़ों पर जताई चिंता

रायपुर/नवप्रदेश। After PM Deputy CM Sharma Expressed Concern : छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने देश व प्रदेश की जनसांख्यिकी (डेमोग्राफी) में आ रहे बदलाव पर गहरी चिंता जताते हुए कहा है कि डेमोग्राफी का चेंज होना भारत की एकता के लिए बहुत बड़ा खतरा है। हिंदू की सहिष्णुता के कारण ही अल्पसंख्यक समुदाय फल-फूल रहा है, हमें इसकी खुशी भी है। लेकिन हिंदुओं की संख्या कम हो जाए, यह भी चिंता का विषय है। क्योंकि हिंदुओं की संख्या कम होने से देश में अराजकता आएगी।

नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सुनिए उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने और क्या कहा….

https://twitter.com/Navpradesh/status/1788896853200699466

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट में उल्लिखित आँकड़ों के मद्देनजर श्री शर्मा ने कहा कि सामान्यत: जनसंख्या में ऐसी बढ़ोतरी नहीं होती, इसलिए इसमें कितनी संख्या में घुसपैठिए हैं, इस पर भी विचार किया जाना बहुत आवश्यक है। श्री शर्मा ने कहा कि इसको स्पष्ट करना होगा कि किन-किन क्षेत्रों में ऐसा हो रहा है?

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट में उल्लिखित आँकड़ों के मद्देनजर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सामान्यत: जनसंख्या में ऐसी बढ़ोतरी नहीं होती, इसलिए यह स्पष्ट हो कि इसमें कितनी संख्या में घुसपैठिए हैं, किन-किन क्षेत्रों में ऐसा हो रहा है?

https://twitter.com/Navpradesh/status/1788896853200699466

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed